Pathaan की रिकॉर्ड तोड़ सक्सेस से 'टाइगर' भी हुआ खुश, फोन कर शाहरुख खान को दी बधाई!
Salman Khan: ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धुंधाधार कमाई कर रही है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं ‘पठान’ की सक्सेस पर खुश होकर सलमान खान ने भी शाहरुख खान को बधाई दी है.

Salman Khan Congrats SRK For Pathaan: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है! फिल्म को ग्लोबली 8000 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले दिन ही लगभग 103 करोड़ रुपये (दुनिया भर में आंकड़े) की कमाई की, जिससे यह एक ही दिन में ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. वहीं भारत में फिल्म ने रिलीज के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ‘पठान’ बॉक्स-ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं फिल्म में कैमियो में नजर आए सलमान खान ने भी पठान की सफलता पर अपने दोस्त शाहरुख खान को फोन कर बधाई दी है.
सलमान खान ने शाहरुख को ‘पठान’ की सक्सेस की दी बधाई!
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के एक क्लोज सॉर्स ने बताया कि सलमान खान ने शाहरुख खान को फोन किया और उन्हें ‘पठान’ की सक्सेस के लिए बधाई दी. वह शाहरुख खान की सफलता से बेहद खुश हैं और उन्हें लगता है कि शाहरुख खान से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी बताया कि सलमान ने ‘पठान’ के लिए इनक्रेडिबली अच्छा करने और भारत में 400 करोड़ रुपये की कमाई करने की कामना की हैं! इतना ही नहीं, पठान की सफलता की बधाई देने के लिए सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान से पर्सनली मुलाकात भी करेंगे.
‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के यूनिवर्स स्पाई का पार्ट है
‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के यूनिवर्स स्पाई का एक हिस्सा है. जिसने 2012 में एक था टाइगर के साथ शुरुआत की थी. ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है और एक फिल्म से दूसरी फिल्म में कैरेक्टर्स के क्रॉसओवर की शुरुआत भी करती है. ‘पठान’ में सलमान खान एक एक्स्टेंडड कैमियो में, आइकॉनिक स्पाई टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस

