Salman Khan Threat: सलमान खान को धमकी मामले में एक्शन में मुंबई पुलिस, उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
Salman Khan: सलमान खान को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. हाल ही में सिद्धू मूसेवाला केस में गिरफ्तार हुए आरोपी ने बताया है कि एक्टर गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं.

Salman Khan Threat Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जब से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है उसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक शूटर को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में खुलासा किया है कि गैंगस्टर के निशाने पर सलमान खान हैं. इस मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रही है. चर्चा के बाद एक टीम को सिद्धू मूसेवाला मामले में गिरफ़्तार नए आरोपियों से पूछताछ के लिए भेजा जाएगा.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मूसेवाला केस में गिरफ्तार हुए शूटर कपिल पंडित से पूछताछ के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था लॉरेंस बिश्रनोई ने कपिल को सलमान खान की रेकी करने का टास्क दिया था. इस खुलासे के बाद से मुंबई पुलिस एक टीम बनाकर उन आरोपियों से पूछताछ करने का फैसला लिया है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
सलमान खान और सलीम खान को जून में जान से मारने की धमकी का लेटर मिला था. जिसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी गाड़ी को भी अपग्रेड कर दिया गया है. वो बुलेटप्रूफ सफेद गाड़ी में अब कहीं भी जाते हैं. सलमान के सेट पर भी गार्ड बढ़ा दिए गए हैं. अब सलमान के साथ हमेशा कई गार्ड रहते हैं. सलमान को अब गन रखने का लाइसेंस भी मिल गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा वह किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो गई है. इस फिल्म में सलमान का लुक काफी अलग नजर आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: कातिलाना एक्सप्रेशंस के साथ Akshara Singh ने मचाया गदर, 'कोरा में आजा छोरा' हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























