Jawan: सलमान खान ने शेयर किया शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर, बोले 'भाई रेडी हैं'
Jawan: एक्टर सलमान खान ने हाल ही में रिलीज हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दोस्ती की मिसाल कायम की है.

Salman Khan Jawan Teaser: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है. लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी का ऐलान करते हुए शाहरुख ने अपने फैन्स को जवान के रूप में एक तोहफा सा गिफ्ट किया है. ऐसे में शाहरुख के अजीज दोस्त और बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने बिना देरी किए बादशाह खान की अपकमिंग मूवी जवान का टीजर खुद शेयर कर, दोस्ती की मिसाल को कायम किया है.
सलमान ने बोला है मेरे जवान भाई रेडी हैं
बॉलीवुड में सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती की चर्चे जगजाहिर हैं. अक्सर शाहरुख खान और सलमान अपने दोस्ती और भाई चारे को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फुल सपोर्ट करते हैं. इसी आधार पर जैसी ही शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म जवान की घोषणा की उसके तुरंत बाद सलमान खान ने उनकी इस फिल्म के टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दिया और कैप्शन में लिखा है कि मेरे जवान भाई रेडी हैं. सलमान खान के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए जवान के टीजर को अब तक 6 लाख 12 हजार 953 बार देखा जा चुका है. साथ ही फैन्स सलमान खान की पोस्ट को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जवान से शाहरुख करेंगे धमाकेदार वापसी
साल 2018 में शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो के तहत बड़े पर्दे पर नजर आए थे. ऐसे में लगभग 4 साल बाद शाहरुख खान बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. शाहरुख की फिल्म जवान का टीजर देखने में बेहद धांसू है. टीजर में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान अपने चेहरे पर पट्टी बांधे हुए हैं और बंदूक, हथियारों से लबरेज एक कारखाने में बैठे हुए रेडी बोल रहे हैं. मालूम हो कि शाहरुख खान की इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया है. साथ ही फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की बेहतरीन वापसी की गवाह बनेगी.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















