एक्सप्लोरर
सलमान बोले 'Race 3' में है एक्शन का तड़का, ट्रेलर को लेकर फैंस ने कर दिया ट्रोल
सलमान खान का कहना है कि यह फिल्म संगीत और एक्शन से भरपूर है. लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. आप भी पढें कुछ मजेदार ट्रोल्स...

नई दिल्ली: अपनी आने वाली फिल्म 'रेस-3' के लिए पूरी तरह से तैयार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि यह फिल्म संगीत और एक्शन से भरपूर है. लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान ने कहा, "यह वैसी ही फिल्म है, जैसे पहले बना करती थीं. इसमें अमिताभ बच्चन और धमेंद्र जी की फिल्मों का अक्स देखने को मिलेगा." अभिनेता ने कहा कि पटकथा सुनने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके लिए इस शैली की फिल्म में काम करना मुश्किल होगा और इसलिए, वह भी पटकथा में कुछ बदलाव चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म की शैली को समझ रहे थे, लेकिन स्वयं को इससे जोड़ नहीं पा रहे थे. सलमान के अनुसार, "रमेशजी और फिल्म के पटकथा लेखक सिराज अहमद ने इस पर फिर से काम किया और तब मुझे एहसास हुआ कि इस फिल्म में काम करना मजेदार होगा." इस फिल्म में सलमान के अलावा, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नाडीज, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'रेस-3' 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन फिल्म के ट्रेलर को जहां खूब देखा जा रहा है वहीं, सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. आप भी पढें कुछ मजेदार ट्रोल्स...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















