'सिंघम अगेन' में 'चुलबुल पांडे' अवतार में नहीं दिखेंगे सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच हुआ बड़ा फैसला
Salman Khan Cameo Cancelled In Singham Again: 'सिंघम अगेन' में सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में कैमियो प्ले करने वाले थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सुरक्षा कारणों से ये रोल कैंसिल कर दिया गया है.
Salman Khan Cameo Cancelled In Singham Again: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. मल्टी स्टारर इस फिल्म में सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में कैमियो प्ले करने वाले थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों के बीच ये रोल कैंसिल कर दिया गया है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान खान जो 'सिंघम अगेन' में कैमियो प्ले करने के लिए तैयार थे, वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. सलमान रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में 'दबंग' वाले रोल यानी 'चुलबुल पांडे' अवतार में नजर आ बाबा सिद्दीकी के मर्डर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों ये फैसला सामने आया है.
क्यों हटाया गया कैमियो?
हालांकि, बाबा सिद्दीकी के अचानक निधन के चलते शूटिंग कैंसिल कर दी गई. इसके बाद रोहित और अजय ने आपस से चर्चा की और महसूस किया कि सलमान से रिक्वेस्ट करना सेंसिटिव होगा. बाबा सिद्दीकी की मौत के ठीक एक या दो दिन बाद सलमान के साथ शूटिंग करना सेंसेटिव था और रोहित को 18 अक्टूबर तक 'सिंघम अगेन' को सेंसर के पास जमा करना था. इसीलिए उन्होंने आगे बढ़ने के लिए सख्त फैसला लिया.
सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या
12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी सलमान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, जिसके बाद सुपरस्टार की सुरक्षी बढ़ा दी गई है और वे काफी सतर्क होकर कदम उठा रहे हैं.
कब रिलीज होगी ''सिंघम अगेन''?
बता दें कि 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जन कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स दिखाई देंगे. वहीं अक्षय कुमार भी फिल्म में खास रोल अदा करेंगे.