‘बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं, हाथ जाएगा मेरा’, सलमान की एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' में जाने से किया इनकार
Zareen khan On Bigg Boss: एक्ट्रेस जरीन खान को कई सालों से 'बिग बॉस' का ऑफर मिल रहा है. लेकिन एक्ट्रेस शो में जाना नहीं चाहती. उनका कहना है कि वो बदतमीज़ी बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं कर सकती.

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीन खान काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ और लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में जरीन ने सलमान के सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’ में ना जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो बदतमीज़ी बर्दाशत नहीं कर सकती. इसलिए वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकती.
बिग बॉस में क्यों नहीं जाना चाहती जरीन खान?
जरीन खान ने हाल ही में हिंदी रश से बिग बॉस में जाने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं बताना चाहती हूं कि शो से मुझे बहुत प्यार है. मैंने सिर्फ दो-तीन सीजम मिस किए हैं. लेकिन मुझपर बहुत जिम्मेदारियां है. मैं तीन महीने कहीं नहीं जा स़कती. मेरे घर को मुझे ही देखना होता है. दूसरी बात, मुझे नहीं लगता मैं ऐसे घर में रह सकती हूं. जहां बहुत सारे अनजान लोग होंगे. हालांकि मुझे दोस्त बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता. लेकिन फिर भी मैं ऐसी जगह नहीं जा सकती.’
View this post on Instagram
मैं बदतमीज़ी बर्दाशत नहीं कर सकती - जरीन खान
जरीन ने आगे कहा कि, ‘बिग बॉस ना जाने का एक सबसे बड़ा रीजन ये है कि मुझसे ना बदतमीज़ी जो वहां चलती है ना वो बिल्कुल बर्दाशत नहीं होती. मेरा तो हाथ उठ जाएगा उसपर. तो वो मुझे बाहर निकाले, इससे अच्छा है कि मैं ही वहां ना जाऊं. क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं अंदर गई तो ये तो हो ही जाएगा.’
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जरीन खान
जरीन खान ने सलमान खान के साथ साल 2010 में फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 1921, हेट स्टोरी और हाउसफुल 2 जैसी कई फिल्मों में नजर तो आई. लेकिन कोई भी फिल्म एक्ट्रेस का खास फेम नहीं दिला पाई. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























