Salaam Venky: 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे Aamir Khan, काजोल के साथ स्क्रीन करेंगे शेयर
Aamir Khan: लाल सिंह चड्ढा के बाद पहली बार आमिर खान किसी फिल्म में नजर आएंगे. मिस्टर परफेक्शनिस्ट काजोल की 'सलाम वेंकी' में दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें आमिर खान की झलक मिली है.

Aamir Khan in Salaam Venkey: मच अवेटेड फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venkey) का ट्रेलर चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर मुंबई में लॉन्च हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में मिस्टर पफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आएंगे. फिल्म में काजोल लीड रोल प्ले कर रही हैं. यानी एक बार फिर आमिर और काजोल की जोड़ी 'सलाम वेंकी' में कमाल करती नजर आएगी. वहीं ट्रेलर देखने के बाद फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
लाल सिंह के बाद पहली बार किसी फिल्म में दिखेंगे आमिर
मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशनल मैटिरियल में भी सुपरस्टार आमिर खान की प्रेजेंस का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. YouTube टाइटल में भी आमिर खान का नाम हैं और वह ट्रेलर में भी नजर आए हैं. बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान की ये किसी फिल्म में पहली अपीयरेंस है.
View this post on Instagram
फिल्म मां-बेटे की सच्ची कहानी है
फिल्म में काजोल सुजाता का किरदार निभा रही है हैं जो विशाल जेठवा की मां बनी हैं. ये फिल्म एक बीमार बेटे और उसकी मां की चुनौतियों की सच्ची कहानी है जो तमाम परेशानियों का मजबूती के साथ सामना करते हैं और किंग साइज लाइफ जीने का सच्चा अर्थ समझाते हैं. फिल्म में वेंकी के रोल में विशा जेठवा अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है. दिल को छू लेने वाले पलों से भरे इस ट्रेलर में वेंकी को लाइफ के चैलेंज को मुस्कुराकर फेस करते हुए दिखाया गया है. वहीं मां के रूप में काजोल अपने बेटे का हौंसला बनाए रखती हैं.
‘सलाम वेंकी’ की रिलीज डेट क्या है
काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कनेक्टिकट मीडिया द्वारा प्रेजेंट और BLIVE प्रोडक्शंस और RTAKE स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, ‘सलाम वेंकी’ रेवती के डायरेक्शन में बनी है और ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर पर 'गंदा कमेंट' कर बुरा फंसे MC Stan, भड़कीं गौहर खान ने लगाई क्लास
Source: IOCL























