पर्दे पर फिर लौट रही सैयामी खेर और गुलशन देवैया की जोड़ी, नए प्रोजेक्ट पर साथ में करेंगे काम
Saiyami-Gulshan: सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है.

बॉलीवुड में कई बार कुछ कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आ जाती है कि वे उस जोड़ी को बार-बार पर्दे पर देखने की इच्छा जताने लगते हैं. ऐसी ही एक पसंदीदा जोड़ी है सैयामी खेर और गुलशन देवैया की. दोनों ने इससे पहले ‘अनपॉज्ड’ और ‘8 ए.एम. मेट्रो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, जहां उनकी सहज और नेचुरल केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
इन प्रोजेक्ट्स में दोनों के बीच का इमोशनल कनेक्शन और दमदार परफॉर्मेंस काफी सराही गई. अब एक बार फिर सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है और दर्शक इस जोड़ी को फिर से साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पर्दे पर फिर लौट रही सैयामी और गुलशन की जोड़ी
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि सैयामी और गुलशन ने हाल ही में इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. उनकी जोड़ी को दोबारा स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए हमेशा सुखद अनुभव रहा है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह नया प्रोजेक्ट फिल्म है या वेब सीरीज, लेकिन इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि इस नए प्रोजेक्ट की सभी जानकारी सीक्रेट रखी गई है, जिनका जल्द ही खुलासा हो सकता है.
बता दें, सैयामी खेर इन दिनों अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म 'हैवान' में नजर आने वाली है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शरीब हाशमी भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की शूटिंग कोच्चि, ऊटी और मुंबई जैसे शहरों में हुई.
View this post on Instagram
वहीं गुलशन देवैया भी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने विष्णु नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो एक 'परफेक्ट' दिखने वाले परिवार का हिस्सा है. ये परिवार बाहर से खुश है, लेकिन अंदर से टूटा हुआ है. इस सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया. इसमें गुलशन देवैया के अलावा, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और नेहा धूपिया भी हैं. यह सीरीज 27 नवंबर को यूट्यूब चैनल जार सीरीज पर रिलीज हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























