Saiyaara Teaser Out: अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज, जुनून और दिल टूटने की इंटेंस लव स्टोरी है Saiyaara
Saiyaara Teaser Out: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैय्यारा’ का धमाकेदार टीजर आज जारी कर दिया है. टीजर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है और फैंस अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Saiyaara Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. वे वाईआरएफ की फिल्म ‘सैय्यारा’ से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. इस रोमांटिक फिल्म का आज धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि ‘सैय्यारा’ की पहली झलक ने ही धमाल मचा दिया है और इसका टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
‘सैय्यारा’ का धमाकेदार टीजर जारी
शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीज़र जारी किया है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैय्यारा की पहली इलक इसे एक इंटेंस लव स्टोरी दिखाती है जिसमें ऑनस्क्रीन कपल खुशी, जुनून, प्यार, दुख और दिल टूटने के रोलर-कोस्टर से गुजरते हैं.
टीजर की शुरुआत अनीत पड्डा की प्यारी आवाज से होती है. वे कहती हैं, “ मुझे तसल्ली दे दे जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितारा ढूंढ रहा है, दिल सैय्यारा ढूंढ रहा है. इसके बाद स्क्रीन पर अहान पांडे नजर आते हैं. अहान बाइक पर रफ एंड टफ लुक में दिखते हैं. इसके बाद वे अनीत का हाथ थामकर रोमांटिक अंदाज में दिखते हैं. सीजर में दोनो का बाइक पर किस सीन भी दिखाया गया है. जिसे देखने के बाद शाहिद कपूर की कबीर सिंह की याद आती है.
View this post on Instagram
क्या है 'सैय्यारा' का मतलब?
अनिता फिर 'सैय्यारा' का मतलब भी बताती हैं. वे कहती है, “सैय्यारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा, खुद जल के जो रोशनी कर दे ये जग सारा, वो आवारा ढूंढ राह है जिस सैय्यारा ढूंढ रहा है.” फिल्म के बारे में वाईआरएफ ने कैप्शन में लिखा है, "एक इंटेंस लव स्टोरी जो आपका दिल तोड़ देगी और उसे भर भी देगी."
'सैय्यारा' स्टार कास्ट
बता दें कि सैय्यारा से अहान पांडे बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं उनके अपोजिट फीमेल लीड में अनीत पड्डा नजर आएंगीं. उन्हें पिछली बार बिग गर्ल्स डोंट क्राई में देखा गया था. इस इंटेंस रोमांटिक फिल्म को वाईआरएफर ने बनाया है और मोहित सूरी ने निर्देशित किया है. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म पर्दे पर गर्दा उड़ा देगी.
Source: IOCL

























