एक्सप्लोरर
तमिल सुपरस्टार आर्या संग शादी कर सकती हैं दिलीप कुमार की नातिन सायशा- मीडिया रिपोर्ट्स
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा जल्द शादी कर सकती हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सायशा तमिल सुपरस्टार आर्या के साथ शादी रचा सकती हैं.

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा जल्द शादी कर सकती हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सायशा तमिल सुपरस्टार आर्या के साथ शादी रचा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आर्या और सायशा इसी साल मार्च में शादी कर सकते हैं . दोनों की ये शादी मुस्लिम रीति रिवाजों से होगी. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इनका ये प्यार परवान एक फिल्म के सेट से चढ़ा. पिछले साल इन दोनों की साथ में फिल्म आई थी जिसका नाम 'गजनीकांथ' था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. Manikarnika Row: कंगना को मिला वहीदा रहमान का समर्थन, कहा- उन पर गर्व है
रिपोर्ट्स का कहना है कि सायशा की मम्मी को आर्या काफी पसंद थे और उनकी हरी झंडी के बाद ही दोनों ने अपने प्यार की कहानी को आगे बढ़ाया है. बता दें कि सायशा साउथ के अलावा बॉलीवुड में नजर आ चुकीं हैं. सायशा ने साल 2017 में आई अजय देवगन की फिल्म शिवाय के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में इनके काम को काफी सराहा गया था.
बता दें कि सायशा एक्टर प्रोड्यूसर सुमीत सैगल और एक्ट्रेस शाहीन बानो की बेटी हैं. सुमीत और शाहीन ने साल 1990 में शादी की थी और 2003 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























