Saif Ali Khan Discharged: हमले के बाद अस्पताल से घर पहुंचे सैफ अली खान, सामने आई एक्सक्लुसिव तस्वीरें
Saif Ali Khan Photo After Discharge: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हमले के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें वो गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

Saif Ali Khan Discharged: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. घायल होने के 6 दिन बाद आज डॉक्टर ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है. सैफ हॉस्पिटल से अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट हुए हैं. सेफ्टी को देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है.
सैफ अली खान को गुरुवार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल, सैफ अली खान पर उनके घर में आधी रात को हमला हुआ था. इसके बाद वो बेटे तैमूर के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे. सैफ के ऊपर 6 वार किए गए थे. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का टुकड़ा घुसा रह गया था. इसके बाद सैफ की सर्जरी करवानी पड़ी थी. एक्टर को छुट्टी मिलने से पहले करीना कपूर, सारा अली खान, शर्मिला टैगोर भी हॉस्पिटल पहुंची थीं.
कैसे सैफ के घर में घुसा था हमलावर?
सैफ अली खान के घर के बगल वाली बिल्डिंग से हमलावर एक्टर की बिल्डिंग में दाखिल हुआ था. इसके बाद वो बेसमेंट कार पार्किंग एरिया में चला गया था. इसके बाद वो सीढ़ियों से ऊपर गया. उसने कई और फ्लैट्स में घुसने की कोशिश भी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. लेकिन वो 11वीं मंजिल तक पहुंच गया. फिर उसने देखा कि बाथरूम की खिड़की खुली है. बैक डोर खुला हुआ था. तो उसे वहां घुसना सबसे आसान लगा था. और वो घर सैफ अली खान का घर था.
हमलावर ने चोरी की कोशिश भी की थी, लेकिन वो सफल नहीं हुआ. इसके बाद सैफ के साथ उसकी हाथापाई हुई और सैफ घायल हो गए. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















