Exclusive: सैफ के हमलावर शहजाद के पिता का दावा- CCTV में दिख रहा संदिग्ध मेरा बेटा नहीं, दोनों तस्वीरें अलग
Saif Ali Khan attack:सैफ अली खान हमले के आरोपी शहजाद के पिता से एबीपी न्य़ूज ने बात की है. इस दौरान आरोपी के पिता ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं जिनसे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Saif Ali Khan Attack: 15 जनवरी की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके घर पर एक चोर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिसमें एक्टर को काफी चोटें आई थीं. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक शहजाद को गिरफ्तार किया है. इन सबके बीच सैफ पर हुए हमले मामले में आज सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल आरोपी शहजाद के पिता से ABP न्यूज ने बात की. आरोपी के पिता रूहुल अमीन फकीर बांग्लादेश में रहते हैं.. और ABP न्यूज से बातचीत में उन्होंने कई बड़े खुलासे किए है जिसने पुलिस के कई दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सैफ के हमलावर शहजाद के पिता ने खोले राज
सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद के पिता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बड़ा दावा किया. आरोपी के पिता रूहुल अमीन फकीर ने कहा कि सैफ के घर CCTV में दिख रहा संदिग्ध मेरा बेटा नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस जिसे दिखा रही वो मेरा बेटा नहीं है. दोनों तस्वीरें अलग हैं. उसका बाप हूं अच्छे से देखने के बाद ही कह रहा हूं.

दोनों तस्वीरें बिल्कुल अलग हैं
आरोपी शहजाद के पिता ने दावा किया है कि दूसरी तस्वीर का लड़का अलग है उसके बाल बिलकुल अलग हैं . इस पर उनके पूछा गया कि क्या उनके बेटे ने बाल कटवाए थे? ये सुनकर उन्होंने कहा मैंने तस्वीर देखी दोनों अलग है और एक जैसा तो कहीं से नहीं है. दोनों तस्वीर बिलकुल अलग है दोनों में बहुत फर्क है आरोपी शरीफुल के पिता ने आगे कहा, आपका इतना बड़ा देश है. हर किसी की शक्ल किसी से मिलती दिखाई पड़ती है. मैं उसका बाप हूं अच्छे से देखने बाद बोल रहा हूं दोनों तस्वीर अलग है पहले की तस्वीर में मेरा बेटा है.
आरोपी के पिता ने उसके कुश्ती खिलाड़ी होने के किया इंकार
बता दें कि मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी कुश्ती का खिलाड़ी है. इसलिए उनसे उसने सैफ पर काबू पाया था. लेकिन पुलिस के दावे के उल्ट abp न्यूज पर आरोपी शहजाद के पिता ने दावा किया कि शहजाद ने कभी भी कुश्ती नहीं लड़ी है. उनका कहना है कि शहजाद रोजी-रोटी के लिए बाइक चलाता है. शहजाद ने किसी भी लेवल पर कुश्ती नहीं लड़ी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूला है गुनाह
जहां एक तरफ आरोपी के पिता के दावे के आधार पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान सैफ अली खान पर हमला करने की बात कबूली है. किसी भी मामले में आरोपी के कबूलनामे की बड़ी अहमियत होती है.पुलिस के हाथ इस मामले में मिला आरोपी का कबूलना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















