Saif Ali Khan पर हुआ था हेक्सा ब्लेड से हमला, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़, FIR से हुए घटना से जुड़े 10 बड़े खुलासे
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हेक्सा ब्लेड से हमले के पहले आरोपी ने उनके स्टाफ को क्या-क्या धमकियायां दीं? सैफ पह हमले के पहले आरोपी कर चुका था ऐसी डरा देने वाली हरकत

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर बीती रात हुए जानलेवा हमले पर उनकी घरेलू सहायिका एलीयामा फिलिप ने मामला दर्ज कराया है. इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर कॉपी के मुताबिक, एलीयामा सैफ के घर पर पिछले 4 सालों से स्टाफ नर्स के तौर पर काम कर रही हैं.
मामले में दर्ज एफआईआर की जो कॉपी सामने आई है, उसमें पूरे मामले से जुड़ी पूरी घटना के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक, नर्स ने करीब 11 बजे खाना खिलाकर छोटे बेटे जेह को सुला दिया. और खुद पलंग के नीचे सो गईं.
इसके बाद, करीब 2 बजे के आसपास एलीयामा की नींद किसी आवाज की वजह से टूटी. उन्हें बाथरूम में लाइट जलती दिखी, एलीयामा को लगा कि करीना जेह से मिलने आई होंगी. लेकिन अचानक उन्हें कुछ गड़बड़ लगा.

इसके बाद क्या-क्या हुआ?
- इसके बाद एलीयामा बाथरूम की तरफ बढ़ती हैं जहां उन्हें टोपी पहने कोई परछाई देखी. नर्स ने ठीक से देखने की कोशिश में झांका तो एक इंसान बाथरूम से निकलकर जेह की ओर बढ़ने लगा.
- एलीयामा ये देखकर घबरा गईं और जेह की तरफी दौड़ीं, उसी दौरान उस शख्स ने कहा- "कोई आवाज नहीं". इसी दौरान जेह की नैनी भी जग गई.
- इसके बाद उस शख्स ने नैनी को भी धमकी दी- "कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं जाएगा."
ये खौफनाक वाकया भी दर्ज है एफआईआर में
- एलीयामा ने ये भी बताया कि जब वो जेह की ओर दौड़ीं तो वो मेरी तरफ दौड़ा. उस शख्स के एक हाथ में लकड़ी जैसा कुछ था और दूसरे हाथ में हेक्सा ब्लेड थी. इस बीच हुई हाथापाई में उसने एलीयामा पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की भी कोशिश की.
- इस हाथापाई में एलीयामा के बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में ब्लेड लगने से घाव हो गया.
आरोपी ने मांगे 1 करोड़
- इसके बाद जब एलीयामा ने आरोपी से पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए, तो उसका जवाब था- "पैसा" . जब पूछा कि कितना, तो उस आरोपी ने कहा- 1 करोड़.
- ये सब देखकर कमरे में मौजूद दूसरी नैनी चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग गई. उसकी आवाज सुनकर सैफ और करीना दोनों आ गए.
- इस दौरान उस आरोपी ने सैफ पर भी उस हेक्सा ब्लेड से हमला कर दिया. किसी तरह सैफ ने उससे छूटने में कामयाबी पाई और कमरे से बाहकर आकर सभी ने दरवाजा बंद कर दिया.
- इसे बाद उनका पूरा स्टाफ वहां पहुंच गया. जब वापस जाकर सबने उस शख्स को ढूंढा तो वो निकल चुका था.
सैफ अली खान को कहां-कहां आई चोट
इस घटना में सैफ के गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे पर, पीठे के बाईं ओर, कलाई और कोहनी पर चोट लगीं और वहां से खून निकलने लगा.
कैसा था अज्ञात शख्स का हुलिया?
एफआईआर में दर्ज विवरण के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला करीब 35-40 साल के बीच का था. करीब 5 फीट 5 इंच की लंबाई वाले ये शख्स पतले शरीर और सांवले रंग का था. जिसने डार्क रंग की पैंट और सिर पर कोई कपड़ा डाल रखा था.
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: CCTV footage shows the alleged attacker fleeing the building through staircase.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Source: Third Party)#SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/VHpAenxFdu
आरोपी का वीडियो भी आ चुका है सामने
आरोपी का पहला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें उसे सीढ़ियों से भागते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में शख्स का हुलिया वैसा ही लग रहा है जैसा कि एफआईआर कॉपी में बताया गया है.
और पढ़ें: साउथ के इस एक्टर ने मजबूरी में पकड़ी थी एक्टिंग की राह, आज मचाता है पर्दे पर भौकाल
Source: IOCL





















