Saif Ali Khan News: नौकरों के साथ सैफ-करीना का कैसा है व्यवहार? तैमूर की नैनी ने बताया था सच
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बच्चों की नैनी हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सैफ के घर में हुए हमले में नैनी और स्टाफ ने उन्हें खतरे से बचाने की पूरी कोशिश की.

Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हाल ही में अटैक हुआ. उनके घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर सैफ पर अटैक किया. इस दौरान सैफ की हाउस हेल्प को भी चोट लग गई थी. खबरें हैं कि अज्ञात शख्स सबसे पहले हाउस हेल्प के कमरे में घुसा फिर वो जेह के कमरे की तरफ गया. जब हाउस हेल्प और नैनी को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने जेह को बचाने की कोशिश की और उन्हें भी चोट लग गई थी.
स्टाफ से कैसे बिहेव करते हैं सैफ-करीना?
सैफ अली खान और करीना कपूर के घर का स्टाफ और नैनी चर्चा में रहती हैं. सैफ और करीना अपने स्टाफ के साथ बैठकर खाना भी खाते हैं. खुद करीना और नैनी ललिता डिसिल्वा ने इसका खुलासा किया था.
करीना कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया था कि उनके बच्चे नैनी के साथ खाना खाते हैं. करीना ने कहा था, 'मेरे दोनों बेटे तैमूर और जेह अपनी नैनी के साथ खाना खाते हैं. वो एक टेबल पर बैठकर खाते हैं. दरअसल, एक दिन तैमूर ने उनसे ये सवाल किया था कि नैनी उनके साथ खाना क्यों नहीं खाती हैं तो फिर जेह ने भी वही सवाल पूछा. इसके बाद सैफ और करीना ने तैमूर और जेह को उनकी नैनी के साथ खाना खिलाना शुरू किया.'
करीना का कहना है कि तैमूर और जेह की नैनी उनके और सैफ के जितनी ही इज्जत डिजर्व करती हैं. वो तैमूर और जेह का ख्याल रखती हैं इसीलिए इन सब चीजों अनदेखा नहीं किया जा सकता है.
घर में बनता है एक जैसा खाना
इसके अलावा तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने Hindi Rush को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ-करीना के घर में जो खाना बनता है वो ही खाना बाकी स्टाफ भी खाता है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है.
ललिता डिसिल्वा ने कहा था, 'मैं 8 साल से दोनों बच्चों का ख्याल रख ही हूं. सैफ करीना के मॉर्निंग रुटीन में स्टाफ के साथ खाना होता है. सभी के लिए एक खाना बनता है. कई बार हम सब साथ में खाते हैं.'
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
Source: IOCL























