बेटी राहा की चीजों से अब भरा रहता है Alia Bhatt का बैग, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये हैंडबैग अब मेरा नहीं रहा'
Alia Bhatt Handbag: आलिया भट्ट के हाथ में अक्सर आप हेंडबैग देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनके बैग में कौनसी खास चीजे होती हैं. एक्ट्रेस ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है.

Alia Bhatt Handbag: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. लेकिन इस बीच वो अपनी बेटी राहा के लिए टाइम निकालना नहीं भूलतीं. एक्ट्रेस के बैग में हर वक्त राहा का सामान रहता है. जिसमें राहा की कुछ खास चीजें शामिल होती हैं. हाल ही में आलिया ने इस बात का खुलासा किया है.
आलिया भट्ट के बैग में हमेशा होता है बेटी राहा का सामान
आलिया और रणबीर ने अप्रैल में शादी की थी, जिसके 8 महीने बाद नवंबर में उन्होंने बटी राहा को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस ने बेटी राहा के बारे में बात करते हुए बताया कि फिलहाल मैं राहा के साथ ज्यादा जर्नी कर रही हूं. ऐसे में मेरे बैग में हमेशा उसका सामान होता है. आलिया ने कहा, 'मैंने रियलाइज किया कि जब मैं मुंबई से लंदन जा रही थी तो मेरे बैग का मुझसे कोई लेना-देना नहीं था. उसमें सिर्फ मेरा पासपोर्ट था. इसके अलावा उनमें एक नैपकिन, एक नॉर्मल कपड़ा, राहा के दस्ताने, एक एक्स्ट्रा मोजे, एक खिलौना, एक छोटी सी किताब थी. उस वक्त मैंने सोचा, ठीक है ठीक है, अब मेरा बैग राहा का बैग बन गया है. ये अब मेरा बैग नहीं है.'
View this post on Instagram
आलिया के बैग में क्या होता है उनका सामान
आलिया ने वोग को दिए इंटरव्यू में उनके हैंड बैग में अपने सामान के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अपने सामान में एक ब्लूटूथ डोंगल, उनके फेवरेट सनग्लासेस, मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन, बहुत सारे हेयर टाई, लिप बॉम का एक सेट, लिपस्टिक,आई ड्रॉप, रणबीर द्वारा गिफ्ट किया गया एक ब्रेसलेट, एक किंडल और एक आई मास्क रखती हैं.
Source: IOCL























