RJ Mahvash Love Life: युजवेंद्र चहल संग अफेयर की खबरों के बीच आर जे माहवश ने बताया रिलेशनशिप स्टेट्स, बोलीं- ...उसी से शादी करूंगी
RJ Mahvash Love Life: आर जे माहवश अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. उनका नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है. आर जे माहवश ने रिलेशनशिप स्टेट्स बताया है.

RJ Mahvash Love Life: आर जे माहवश का नाम इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में युजवेंद्र चहल ने आर जे माहवश की एक वीडियो को लाइक भी किया था. आर जे माहवश और युजवेंद्र ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. हालांकि, आर जे माहवश ने अपना रिलेशनशिप स्टेट्स जरुर बता दिया है. उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सिंगल हैं.
सिंगल हैं आर जे माहवश
Yuvaa संग बातचीत में आर जे माहवश ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में कहा, 'मैं सिंगल और खुश हूं. मैं फिलहाल शादी के कॉन्सेप्ट को समझ नहीं पा रही हूं और मैं वैसी इंसान हूं जो किसी को डेट करूंगी तो उसी से शादी करूंगी. तो मैं कैजुअल डेट्स पर नहीं जाती हूं. जैसे धूम में अली हैं, मैं बच्चे और फ्यूचर के बारे में इमेजिन करने लगती हूं.'
अपने फ्यूचर और परफेक्ट पार्टनर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं लुक्स मैं त्याग कर सकती हूं. मैं उसे रोमांस सिखा सकती हूं और मैं उसे फिल्मी बना सकती हूं. लेकिन आप किसी को फनी नहीं बना सकते हो. मुझे लगता है कि हर लड़की को फनी लड़का ढूंढ़ना चाहिए.'
बता दें कि हाल ही में आर जे माहवश ने पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, 'मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो सिर्फ एक होगा. वो ही दोस्त होगा. वो ही बेस्टफ्रेंड होगा. वो ही बॉयफ्रेंड होगा. वो ही पति होगा. मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी. बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते. मेरा वाला...काफी है. वो ही सबकुछ है.'
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 49: 'छावा' के पास आज है मौका, कर सकती है 'पुष्पा 2' को पीछे, सिर्फ इतना और कमाना है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















