VIDEO: कैंसर का इलाज करा कर भारत लौटे ऋषि कपूर, एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिया पोज, देखें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर करीब साल भर पहले कैंसर का इलाज करने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. बीती रात ऋषि कपूर भारत लौट आए. मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसे देख फैंस का दिन बन जाएगा.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर करीब 11 महीने बाद कैंसर का इलाज करा कर न्यूयॉर्क से भारत लौट आए हैं. उनके फैंस सहित पूरे बॉलीवुड को उनका बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. कल रात ऋषि कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो पत्नी नीतू कपूर के साथ एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए पोज देते नज़र आए. ऋषि कपूर की जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर फैंस और उनके चाहने वालों का दिन बन जाएगा.
जब से ऋषि कपूर को कैंसर की खबर होने की खबर आई तभी से उनके फैंस समेत पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा था और ठीक होकर जल्द भारत आने की कामनाएं भी कर रहा था.
क्लिक करके देखें एयरपोर्ट की VIDEO
मुंबई लौटने के बाद ऋषि कपूर ने बहुत ही इमोशनल ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''करीब 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौट आया हूं. आप सभी को धन्यवाद.''
BACK HOME!!!!!! 11 Months 11days! Thank you all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 9, 2019
ऋषि कपूर और नीतू के भारत वापसी की जानकारी सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने दी थी. ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “प्यारी नीतू कपूर और ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में करीब एक साल बिताने के बाद भारत वापसी का आपका सफर सुरक्षित हो ऐसी कामना करता हूं. मुझे दोनों तरह का एहसास हो रहा है. एक ही वक्त पर मैं खुश भी हूं और दुखी भी. मैं आपको बहुत ज्यादा याद करूंगा. हमने बहुत साथ में बहुत अच्छा वक्त गुज़ारा. शुक्रिया. आपको प्यार और दुआएँ.”
करीब एक साल पहले 29 सितंबर, 2018 को दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो 'किसी मेडिकल ट्रीटमेंट' के लिए अमेरिका जा रहे हैं. जल्दी लौटने का वादा करते हुए मगर उन्होंने ये नहीं बताया था कि आखिर उन्हें क्या बीमारी हुई है. हालांकि महीनो बाद पता चला कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और इसी का इलाज कराने के लिए उन्हें न्यूयॉर्क के स्लोआन केटरिंग अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
Dearest #NeetuKapoor and @chintskap!! Here is wishing you a safe trip back to India after being in New York for almost a year. I have mixed feelings. I am happy & sad at the same time. I am going to miss you terribly. We had a great time together. Thank you. Love & prayers.???????? pic.twitter.com/ECxBhOUH1h
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2019
इलाज के दौरान पत्नी नीतू कपूर लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए ऋषि कपूर के ट्रीमेंट और हेल्थ अप्डेट्स देती रहीं. वहीं खुद ऋषि कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो मुंबई को काफी मिस कर रहे हैं.
Hello all! I am taking a short leave of absence from work to go to America for some medical treatment. I urge my well wishers not to worry or unnecessarily speculate. It’s been 45 years “plus”of wear and tear at the movies. With your love and good wishes,I will be back soon!
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 29, 2018
इसके साथ ही आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स भी न्यूयॉर्क में उनसे मिलते रहते थे. जिसकी तस्वीर नीतू कपूर इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती थीं.
बता दें कि ऋषि कपूर ने 4 सितंबर को अपना 67वां जन्मदिन न्यूयॉर्क में एक रेस्तरां में अपनी पत्नी नीतू सिंह और जाने-माने अभिनेता और दोस्त अनुपम खेर के साथ मनाया था. डिनर करने के बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उस रेस्तरां का खाना कतई पसंद नहीं आया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें वहां का खाना काफी महंगा लगा और रेस्तरां की सेवा भी पसंद नहीं आई. बता दें कि इससे पहले भी अनुपम खेर कई दफा ऋषि कपूर से उनके इलाज के करीब 11 महीने के दौरान न्यूयॉर्क में मिलते रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























