नीतू कपूर को नातिन समारा ने मारा था धक्का? वायरल वीडियो पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने दी सफाई
Riddhima Kapoor On Samara Viral Video: नीतू कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर दावा किया गया कि उनकी नातिन समारा ने उन्हें धक्का दिया है. हालांकि अब समारा की मां रिद्धिमा ने इसी हकीकत बताई है.

Riddhima Kapoor On Samara Viral Video: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में रणबीर कपूर की पूरी फैमिली दिखाई दी थीं. नीतू कपूर भी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नातिन समारा साहनी के साथ शादी में पहुंची थीं. इस दौरान तीनों ने पैपराजी को पोज भी दिए और तभी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर दावा किया गया कि समारा ने नानी नीतू को धक्का दिया था. इसे लेकर अब रिद्धिमा कपूर ने सफाई दी है.
बज से बात करते हुए रिद्धिमा साहनी ने कहा- 'पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. बेचारी बच्ची सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी. वो परेशान नहीं थी. वो बहुत एक्साइटेड थी, इतनी एक्साइटेड कि कार में वो कहती रही, ओह गॉड, मुझे यकीन है कि फोटोग्राफ़र होंगे और मैं ऐसे-वैसे पोज दूंगी. और क्योंकि पैपराजी हमें साथ आने के लिए कह रहे थे, वो सिर्फ अपने आप पोज देना चाहती थी.'
'मैंने कभी किसी को धक्का नहीं दिया...'
रिद्धिमा ने आगे कहा- 'उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया. वो (समारा) मुझसे कह रही थी कि मैंने उन्हें कब धक्का दिया? मैं खुद को पोज देने की कोशिश कर रही थी. मैं बस अपना हाथ आगे बढ़ाने और कंफर्टेबल होने की कोशिश कर रही थी. मैं पोज दे रही थी. मैंने कभी किसी को धक्का नहीं दिया. पिछली बार जब मैं नासमझी कर रही थी, तब भी उन्हें परेशानी हुई थी और अब जब मैं कुछ नहीं कर रही हूं, तब भी उन्हें परेशानी हो रही है.'
View this post on Instagram
'आजकल बच्चे इन सभी चीजों के बारे में...'
रिद्धिमा कपूर ने आगे कहा, 'आजकल बच्चे इन सभी चीजों के बारे में ज्यादा जागरूक हैं. बहुत ज्यादा खुलापन है. हालांकि, मेरी मां और मैं उसके (समारा) साथ हर दिन इसके बारे में बात करते हैं, इसके पक्ष, विपक्ष, अच्छा, बुरा, बदसूरत, ताकि ये उसपर गलत असर ना डालें.'
ये भी पढ़ें: हसबैंड सलीम को छोड़ डिस्को चलीं माहिरा खान! 'अनारकली' बनकर मलाइका अरोड़ा के गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
Source: IOCL
























