हसबैंड सलीम को छोड़ डिस्को चलीं माहिरा खान! 'अनारकली' बनकर मलाइका अरोड़ा के गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
Mahira Khan Viral Dance Video: माहिरा खान ने मलाइका अरोड़ा के पॉपुलर आइटम सॉन्ग 'अनारकली डिस्को' चली पर जमकर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

Mahira Khan Viral Dance Video: शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों चर्चा में हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. माहिरा खान ने मलाइका अरोड़ा के पॉपुलर आइटम सॉन्ग 'अनारकली डिस्को' चली पर जमकर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
दरअसल माहिरा खान हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुबरा खान की शादी में शामिल हुई थीं. इस दौरान वे ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आईं. लहंगे के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज और दुपट्टा लिए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. गोल्डन जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.
View this post on Instagram
'अनारकली डिस्को' चली पर माहिरा ने किया डांस
अरशद लारसी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' में काम कर चुकीं कुबरा खान की शादी में पाकिस्तानी सितारे पहुंचे. माहिरा खान ने भी अपने हसबैंड सलीम करीम के साथ शिरकत की. इस दौरान माहिरा ने 'अनारकली डिस्को' चली गाने पर जमकर डांस किया. उनके हसबैंड सलीम ने भी उनका डांस में भरपूर साथ दिया. अब एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
माहिरा के दूसरे हसबैंड हैं सलीम
बता दें कि सलीम करीम माहिरा खान के दूसरे हसबैंड हैं. माहिरा ने साल 2023 में सलीम से निकाह किया था. इससे पहले 2007 में एक्ट्रेस ने अली अस्करी से शादी की थी जिनसे उनका एक बेटा भी है. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और शादी के 8 साल बाद 2015 में माहिरा का अली से तलाक हो गया था.
'रईस' में जमी थी माहिरा-शाहरुख की जोड़ी
फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ माहिरा खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म के गाने उड़ी-उड़ी जाए पर माहिरा के डांस ने भी भारतीय दर्शकों का दिल जीता था.
ये भी पढ़ें: आलीशान लाउंज, मॉडर्न किचन, बेहद स्टाइलिश और क्लासी है 'बैडऐस रविकुमार' का घर, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























