मैं खुद को सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक मानता हूं: रेमो डिसूजा

मुंबई: कोरियोग्राफर व निर्देशक रेमो डिसूजा आगामी फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में सोच रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि सुपरस्टार के साथ काम करने में उन्हें मुश्किल होगी.
अपने एप को लॉन्च करने के मौके पर रेमो ने कहा, "सलमान मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं. जब भी मैं उन्हें कोरियोग्राफ करता हूं तो मेरे लिए यह हमेशा रोमांचक और नया अनुभव होता है. मैं खुद को सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक मानता हूं. वह मुझे बहुत प्रिय हैं."
फिल्म की विधा के बारे में पूछे जाने पर रेमो ने कहा, "सलमान ने लगभग हर विधा की फिल्म में काम किया है, इसलिए मैं उनके साथ नृत्य पर आधारित फिल्म बनाना चाहता हूं. हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं जिसे मैंने उन्हें कोरियोग्राफ करते समय महसूस किया है. मुझे लगता है कि उन्हें निर्देशित करने में मुझे कोई मुश्किल नहीं होगी."
रेमो ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वह ऐसे अभिनेता की तलाश में हैं जो नृत्य भी कर सके. आगामी फिल्म में रेमो अभिनेता अजय देवगन और सूरज पंचोली के साथ काम कर रहे हैं. सूरज फिल्म में अजय के छोटे भाई के रूप में नजर आएंगे.
रेमो ने बताया कि जल्द ही इस फिल्म के संबंध में वह अजय से मुलाकात करने वाले हैं. निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और अजय भी रेमो के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं.
Source: IOCL





















