अवॉर्ड फंक्शन में रेखा के साथ रवीना टंडन की सेल्फी हो गई वायरल, चर्चा में अंदाज
Raveena Tandon-Rekha Photo Viral: रवीना टंडन और रेखा साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे.

Raveena Tandon-Rekha Photo Viral: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा हाल में स्टारडस्ट अवॉर्ड 2022 में शिरकत करने पहुंची थीं. इस अवॉर्ड शो में हिंदी सिनेमा की एक और कमाल की अभिनेत्री रवीना टंडन भी पहुंची थीं. यहां दोनों एक्ट्रेस ने साथ में पाउट करते हुए एक सेल्फी भी क्लिक की थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
स्टारडस्ट अवॉर्ड 2022 में छा गई रवीना टंडन
इवेंट में रवीना को रवीना को उनके नेटफ्लिक्स वेब शो 'अरण्यक' के लिए सम्मानित किया गया था. सिल्वर और ब्लैक गाउन में पहुंची रवीना टंडन कमाल की खूबसूरत लग रही थीं. अवॉर्ड मिलने के बाद रवीना ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. स्टारडस्ट अवॉर्ड 2022 में वह रेखा से भी मिली थीं और दोनों ने साथ में सेल्फी ली.
रवीना और रेखा की सेल्फी वायरल
रवीना और रेखा की इस सेल्फी पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस साथ में बहनें जैसी दिख रही हैं. रेखा और रवीना ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले, तभी रवीना ने उनका फोन मांगा और दिग्गज स्टार के साथ सेल्फी ली.
View this post on Instagram..
बता दें कि रवीना टंडन और रेखा ने साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में साथ काम किया था.
रेखा ने रवीना को दी बधाई
इवेंट में रेखा हाथ जोड़कर रवीना को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जाने पर बधाई भी देती दिखी थीं. सिल्क गोल्डन साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि रवीना सिल्वर और ब्लैक गाउन में गजब ढा दिया था. हाल में सरकार की ओर से घोषणा की गई कि रवीना टंडन को साल 2023 के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- संगीत सेरेमनी में खूब नाचे केएल राहुल तो दूल्हे को मुंह चिढ़ाती दिखीं अथिया शेट्टी, सामने आईं वेडिंग की अनसीन फोटोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























