Box Office: ‘द एक्सिडेंटल..’ और ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मिलकर किया ‘सिंबा’ पर सर्जिकल स्ट्राइक
Box Office: ‘सिंबा’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.29 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, लेकिन शुक्रवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली.

मुंबई: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी, लेकिन इस दौरान किसी बड़ी फिल्म के रिलीज़ नहीं होने की वजह से इसका दबदबा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कायम रहा. हालांकि इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्में ‘द एक्सिडेंटल: प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के रिलीज़ होने के बाद ‘सिंबा’ की बादशाहत कम होती नज़र आ रही है.
‘सिंबा’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.29 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, लेकिन शुक्रवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. तीसरे शुक्रवार को फिल्म 2.60 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई. इसकी मुख्य वजह ‘द एक्सिडेंटल: प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ को ही माना जा रहा है. आपको बता दें कि ‘द एक्सिडेंटल: प्राइम मिनिस्टर’ भारत में 1300 और ओवरसीज़ में 140 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.
#Simmba gets affected by multiple new releases... Despite reduction in screen count, posts a healthy number on third Fri... Third Sat and third Sun should again witness growth... [Week 3] Fri 2.60 cr. Total: ₹ 215.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
अनुपम खेर और अक्षय खन्ना स्टारर ‘द एक्सिडेंटल: प्राइम मिनिस्टर’ ने पहले दिन 4.50 करोड़ का ठीक ठाक कारोबार किया है. जबकि विकी कौशल और यामी गौतम की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बड़ी ओपनिंग हासिल की है. फिल्म ने पहले ही दिन 8.20 करोड़ का दमदार कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों ही फिल्में शनिवार और रविवार को और भी बेहतर कमाई करेंगी.
कहा जा रहा था कि 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ के परदे पर आने तक कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ को सिनेमाघरों से हिला सके. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. ‘द एक्सिडेंटल: प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की रिलीज़ का ही असर है कि ‘सिंबा’ 15वें दिन सिर्फ 2.60 करोड़ तक जा ठहरी है.
यहां देखें 'सिंबा' का सुपरहिट गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















