12 की उम्र में खोई वर्जिनिटी, जेब में हमेशा रहती थी कंडोम, कई बार वन नाइट स्टैंड भी किया, एक्टर का शॉकिंग खुलासा
Actor On One Night Stand: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होने 12 साल की कम उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी. वहीं उन्होंने वन नाइट स्टैंड पर भी खुलकर बात की थी.

Actor Loose Virginity At Age Of 12: ये एक्टर बॉलीवुड का सबसे बिंदार हीरो माना जाता है. ये एक्टर ना केवल अपने अतरंगी अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरता रहता है तो वहीं बेबाक बयान भी खूब वायरल होते रहते हैं. फिलहाल इस सुपरस्टार का एक थ्रो बैक इंटरव्यू वायररल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुद को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं कि सुनकर फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये हीरो कौन हैं और इन्होंने क्या खुलासे किए थे.
12 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रणवीर सिहं हैं. बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह अपने टैलेंट और जबरदस्त एनर्जी के लिए जाने जाते हैं. वह जिस भी किरदार को निभाते हैं उमसे जान डाल देते हैं. उनका वर्सेटाइल टैलेंट और फ्री स्प्रिटिड एटीट्यूड सुर्खियों में रहता है. उन्हें गली बॉय, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, गोलियों की रासलीला राम-लीला, बेफिक्रे और कई अन्य फिल्मों में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. रणवीर सिंह अपनी हर भूमिका को अपना बेस्ट देकर खुद को साबित करते रहे है. वहीं डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में एक बड़ी उम्र की महिला के साथ अपनी वर्जिनिटी खो दी थी.
रणवीर सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि जब मैंने यह किया था, तब मैं लगभग 12 साल का था. मैंने हर चीज़ बहुत जल्दी शुरू कर दी थी, सब कुछ! मैं बहुत आगे था, इतना आगे कि स्कूल में सभी मांएं कहती थीं कि वह (रणवीर) वह सड़ा हुआ सेब है जो हमारे सभी बच्चों को बिगाड़ रहा है. मैं अपने आस-पास के सभी लड़कों को उपदेश देता था और उन्हें सिखाता था. उन्होंने इसके बारे में नहीं सुना था और मैं एक एक्सपर्ट बन गया क्योंकि मैंने बहुत जल्दी शुरू कर दिया था."
View this post on Instagram
जेब में रखते थे कंडोम
रणवीर सिंह ने ये भी खुलासा किया कि उनकी जेब में हमेशा कंडोम होती थी. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने साल 2014 में एक कंडोम ब्रांड के एड में भी काम किया था और इसके प्रमोशन के दौरान ही रणवीर ने अपना राज उजागर किया था. उन्होंने कहा था कि लोगों को फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में ओपन और हेल्दी बातचीत करनी चाहिए तथा इसे वर्जित मानना बंद कर देना चाहिए.
कई बार किया वन नाइट स्टैंड
रणवीर सिंह ने एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि वे कई बार वन नाइट स्टैंड भी कर चुके हैं. उन्होंने इसे बुरा मानने से इंकार किया और फिजिकल रिलेशनशिप को एक खूबसूरत एहसास बताय़ा था.
Source: IOCL
























