मां के अंतिम संस्कार के बाद जब 'न्यूटन' के सेट पर वापस गए थे राजकुमार राव, हो गया था बुरा हाल
Rajkummar Rao Mother Last Rites: राजकुमार राव ने उस समय को याद किया है जब उनकी मां का निधन हुआ था और उसके बाद वो न्यूटन के सेट पर वापस गए थे.
Rajkummar Rao Mother Last Rites: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अपनी फिल्मों की सक्सेस को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. वो अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल समय के बारे में बात की है. जब मां के निधन के बाद उन्हें सेट पर वापस लौटना पड़ा था. राजकुमार को उनकी मां के निधन की खबर पत्रलेखा ने दी थी. जब वो सेट पर वापस लौटे थे तो बहुत ज्यादा इमोशनल थे और सेट पर सिर्फ रो रहे थे.
राजकुमार राव ने समधिश भाटिया के साथ खास बातचीत में यादगार पलों को याद किया. वह एक सीन शूट कर रहे थे. जिसमें बाहर निकलने से पहले एक बूथ में बैठना था. शॉट खत्म करने के बाद, जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि कोई उसकी ओर तेजी से दौड़ रहा है. हालांकि उसकी मां बीमार थी, वह सिर्फ 54 साल की थी, और उसने कभी नहीं सोचा था कि कुछ गंभीर हो सकता है.
एक दिन में आ गए थे वापस
राजकुमार ने बताया कि पत्रलेखा ने ही उन्हें यह दुखद समाचार दिया और उसी पल उन्हें ऐसा लगा कि उनकी दुनिया ढह गई है. न्यूटन एक कम बजट वाली फिल्म थी, इसलिए उन्हें चिंता थी कि उनकी एबसेंस से प्रोडक्शन को परेशानी हो सकती है. उन्होंने तुरंत प्रोडक्शन टीम को इंफॉर्म किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह एक दिन के अंदर वापस आ जाएंगे. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने उनसे अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए अधिक समय लेने का कहा, लेकिन उन्होंने उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया और फिर शूटिंग जारी रखने के लिए सेट पर वापस चले गए.
बेस्टफ्रेंड ने संभाला
राजकुमार राव ने कहा-मैं सेट पर वापस गया और मैंने सोचा कि मैं मैनेज कर लूंगा; मैं स्ट्रॉन्ग हूं, लेकिन मैं नहीं कर सका. फट जाती है यार. मैं लगातार रो रहा था, फिर मेरा जो एक सबसे अच्छा दोस्त है, अनीश, साउंड डिजाइनर, वह भी सौभाग्य से सेट पर था, उसने मुझे बहुत संभाल लिया.
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आईं हैं.
ये भी पढ़ें: VVKWWV BO Collection Day 4: घटी कमाई फिर भी राजकुमार राव की फिल्म ने निकाल लिया बजट, चार दिन में किया इतना कलेक्शन