पीएम मोदी की India Wali Diwali कैंपेन का चेहरा बने राजकुमार राव, वीडियो में दिया ये खास संदेश
इस कैंपेन के एक वीडियो में रागिनी खन्ना और आनंद देसाई सहित टेलीविजन के कई कलाकारों द्वारा कुछ बच्चों को गिफ्ट देते हुए दिखाया गया है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के 'भारत की लक्ष्मी' कैम्पेन में शामिल होने के बाद अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इंडिया वाली दीवाली' कैम्पेन का चेहरा बन गए हैं. इस अभियान का मकसद बुनियादी सुविधाओं से वंचित बच्चों के साथ त्यौहार को मनाना है.
राजकुमार ने इस बारे में कहा, "इस अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मानजनक है, जिसकी शुरुआत हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है. मुझे लगता है कि हर एक के लिए दीवाली खुशियों का त्यौहार होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सभी इस पहल को अपनाएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे."
What a simple yet noble thought. Let's start a new tradition this Diwali. Let's celebrate #IndiaWaliDiwali PM Shri @narendramodi https://t.co/RGGPW1YUPo
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 25, 2019
इस कैंपेन के एक वीडियो में रागिनी खन्ना और आनंद देसाई सहित टेलीविजन के कई कलाकारों द्वारा कुछ बच्चों को गिफ्ट देते हुए दिखाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस नेक काम के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि खुशियों के इस त्यौहार में इन बच्चों को लोग कपड़े, मिठाइयां और गिफ्ट्स दें.
Let us make this Diwali about lighting the lamp of happiness in the lives of others. Let us make this #IndiaWaliDiwali. https://t.co/B1rbk4oZ59
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2019
वीडियो के निर्देशक अंकित कुमार ने कहा, "विचारों की सादगी यहां कमाल की है और इसी को वीडियो में भी दिखाया जाना था. इसे साधारण, खुला और आंखों के लिए सहज बनाना था. राजकुमार ने कई सेलीब्रिटीज को इसमें शामिल किया. वह इस कला में निपुण हैं और यह झलकता है कि वह वाकई में इस नेक पहल में यकीन रखते हैं और इसे सपोर्ट करते हैं."
ये भी पढ़ें:
आलिया भट्ट ने रनबीर कपूर के साथ 2019 के सबसे खास पल के बारे में किया है खुलासा
रणवीर-दीपिका से लेकर प्रियंका-निक तक ये जोड़ियां इस बार एक-साथ मनाएंगी अपनी पहली दिवाली
देश से दूर लॉस एंजेलिस में कंगना रनौत कुछ ऐसे मना रही हैं दिवाली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























