'नशा' से पहले इन आइटम नंबर्स से बवाल मचा चुकी हैं तमन्ना भाटिया, सभी गाने थे सुपर-डुपर हिट
Tamannaah Bhatia Items Songs: तमन्ना भाटिया ने अपने जबरदस्त आइटम नंबर्स से साबित कर दिया है कि वे डांसिंग क्वीन हैं. हम आपको एक्ट्रेस के पांच दमदार आइटम सॉन्ग्स से रुबरू करा रहे हैं.

Tamannaah Bhatia Items Songs: तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने हालिया रिलीज गाने 'नशा' को लेकर चर्चा में हैं. 'रेड 2' के इस गाने में अपनी अदाओं और मूव्स से एक्ट्रेस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब तमन्ना ने किसी आइटम नंबर से फैंस को इंप्रेस कर लिया है. तमन्ना भाटिया ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स करके धमाल मचा दिया है. ये सभी गाने लोगों को पसंद आए और सुपर-डुपर हिट रहे.
नशा- रेड 2
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 'नशा' रिलीज हो गया है. गाने में तमन्ना भाटिया के मूव्स पर फैंस का दिल आ गया है. यही वजह है कि गाना ट्रेंड कर रहा है और महज 3 दिन में इसे यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आज की रात- स्त्री 2
साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म के साथ-साथ इसका आइटम सॉन्ग 'आज की रात' भी हिट हो गया. गाने में तमन्ना भाटिया के डांस और उनकी अदाओं को देख फैंस उनके कायल हो गए.
कावाला- जेलर
साउथ सुपरस्टा रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में भी तमन्ना भाटिया ने एक आइटम नंबर दिया. गाने कावाला में अपने स्टेप्स और एनर्जी से एक्ट्रेस ने फैंस को इंप्रेस किया और ये गाना काफी महीनों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा.
जोकए- केजीएफ चैप्टर 1
साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ-1' के गाने 'जोकए' पर तमन्ना भाटिया का धमाकेदार डांस देखने को मिला था. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपने स्मूथ मूव्स से सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया था.
पिया के बाजार- हमशक्ल
सैफ अली खान और रितेश देशमुख की फिल्म 'हमशक्ल' में भी तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस डांस देखने को मिला था. 2014 में आई इस फिल्म के गाने 'पिया के बाजार' में एक्ट्रेस ने बिपाशा बसू और ईशा गुप्ता के साथ जमकर ठुमके लगाए थे.
Source: IOCL
























