पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बरसे रितेश देशमुख, बोले - ‘कश्मीर सिर्फ भारत का है’
Ritesh Deshmukh On Pahalgam Terror Attack: एक्टर रितेश देशमुख ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया और पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि, 'कश्मीर सिर्फ भारत का है'

Ritesh Deshmukh On Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें वो अजय देवगन और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. एक्टर फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान हाल ही में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
पहलगाम हमले पर रितेश ने जताया गुस्सा
रितेश देशमुख ने फिल्मीज्ञान के साथ बात करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा निकाला. एक्टर ने कहा कि, "ये बहुत दुखद है. वहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं. अचानक आतंकी आकर गोलीबारी शुरू कर देते हैं. यह ना सिर्फ उन परिवारों के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए बड़ा आघात है."
View this post on Instagram
‘कश्मीर सिर्फ भारत का हिस्सा है’
रितेश ने आगे कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाएगी. हमपर कोई भी पड़ोसी देश हुक्म नहीं चला सकता. अब हमें एकजुट होना होगा और ये बताना होगा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है.."
क्या हुआ था पहलगाम में ?
बता दें कि 22 अप्रैल के दिन पहलगाम के बैसारन घाटी में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
कब रिलीज होगी ‘रेड 2’ ?
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख बहुत जल्द 'रेड 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर एक खतरनाक खलनायक का रोल निभा रहे हैं. जिसकी टक्कर अजय देवगन से होने वाली है. फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























