Raid 2 Box Office Collection Day 29: साल की 3 बड़ी फिल्मों की टोटल कमाई जोड़ दें, उससे भी ज्यादा अकेले कमा चुकी है 'रेड 2'!
Raid 2 Box Office Collection Day 29: अजय देवगन की रेड 2 ने करीब 1 महीना पूरा करने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. यहां जानिए फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

Raid 2 Box Office Collection Day 29: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म की अब हर दिन कमाई घटती जा रही है. इसके बावजूद फिल्म ने सम्मानजनक प्रदर्शन जारी रखा है.
अजय देवगन के अमय पटनायक वाले किरदार को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग और राजकुमार राव की भूल चूक माफ जैसी फिल्में होने के बावजूद ये आराम से 50 लाख रुपये के ऊपर का बिजनेस कर रही है.
फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई कर ली है और टोटल कितना कलेक्शन कर चुकी है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 22 दिन में 161.79 करोड़ रुपये कमाए थे. 23वें और 24वें दिन ये कमाई 1 करोड़ और 1.85 करोड़ रही. 25वें, 26वें और 27वें दिन कमाई का आंकड़ा 2.4 करोड़, 0.75 करोड़ और फिर 0.85 करोड़ रहा.
कल यानी 28वें दिन फिल्म ने 0.62 करोड़ कमाए तो वहीं आज 10:25 बजे तक ये कमाई 65 लाख रुपये हो गई है. इसके साथ ही फिल्म ने अभी तक टोटल 169.91 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है.
जाट, द डिप्लोमैट और देवा की कुल कमाई से ज्यादा कमा चुकी है रेड 2
अजय देवगन की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 3 बड़ी फिल्मों की टोटल कमाई से ज्यादा कमाई कर ली है. बता दें कि जाट ने 88.26 करोड़, द डिप्लोमैट ने 38.97 करोड़ और देवा ने 33.9 करोड़ रुपये कमाए थे. इन तीनों की कमाई जोड़ दें तो ये टोटल 161.13 करोड़ होता है. जबकि रेड 2 इससे मीलों आगे निकल चुकी है.
View this post on Instagram
रेड 2 का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
रेड 2 को 48 करोड़ में बनाया गया है और फिल्म ने 27 दिनो में सैक्निल्क के मुताबिक दुनियाभर में 225 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है. फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित स्याल ने भी रितेश देशमुख और अजय देवगन का साथ दिया है. राजकुमार गुप्ता ने ही इस फिल्म को पहले पार्ट की तरह डायरेक्ट किया है.
Source: IOCL






















