Raid 2 Advance Booking Report Day 1: 'रेड 2' ओपनिंग डे पर उड़ाएगी गर्दा, एडवांस बुकिंग में ही कर डाला है छप्परफाड़ कलेक्शन
Raid 2 Advance Booking Report:अजय देवगन की रेड 2 का काफी बज देखा जा रहा है. जिसके चलते इसकी खूब प्री टिकट सेल हुई है. और इसने रिलीज से पहले ही कई करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Raid 2 Advance Booking Report Day 1: अजय देवगन स्टारर रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को मजदूर दिवस पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर के बाद से ही बज पीक पर पहुंच गया था. जिसके चलते इसकी जमकर एडवांस बुकिंग हुई. इसके प्री सेल टिकट्स के आंकड़े देखते हुए इसकी बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है. चलिए यहां जान लेते हैं रेड 2 ने रिलीज के पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की?
रेड 2 की पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
मेकर्स ने रेड 2 की एडवांस बुकिंग रिलीज से कुछ दिन पहले शुरू की थी. इस दौरान फिल्म के प्री टिकट सेल के लिए खूब मारामारी देखी गई और इसी के साथ इसने रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमाई कर ली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ की देशभर में पहले दिन के लिए बिना ब्लॉक सीटों के 2 लाख 32 हजार 168 टिकटों की बुकिंग हुई थी. जिससे फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ प्री टिकट सेल में ‘रेड 2’ की कमाई 9.68 करोड़ रुपये रही है.
कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है रेड 2
पूरे भारत में 3,500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली रेड 2 इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई रिलीज़ में से एक है. इसकी प्रीक्वल रेड काफी सफल रही थी. इससे बनी ब्रांड वैल्यू ने सीक्वल को लेकर भी लोगो की एक्साइटमेंट को बढ़ाया हुआ है. ऐसे में एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए फ़िल्म की ओपनिंग 15-17 करोड़ रुपये की होन की उम्मीद है. वहीं अगर रेड 2 को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो इसका पहले दिन का कलेक्शन और भी बढ़ सकता है.
View this post on Instagram
रेड 2 के बारे में
अजय देवगन की रेड 2, 2018 की एक्शन-थ्रिलर रेड का सीक्वल है. फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख ने भी अहम रोल प्ले किया है. यह फिल्म एक आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की कहानी को आगे बढ़ाती है जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है. फिल्म में रितेश देशमुख ने दादा मनोहर भाई की भूमिका है. वहीं वाणी कपूर पटनायक की पत्नी की भूमिका में हैं. अन्य प्रमुख भूमिकाओं में अभिनेता रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















