55 की उम्र में कैसे चमकती है आर माधवन की स्किन, एक्टर ने खोला ग्लो का राज, हर संडे करते हैं ये काम
R Madhavan Skin Care Routine: बॉलीवुड के मैडी यानि आर माधवन 55 साल की उम्र में भी काफी फिट और हैंडसम दिखते हैं. अगर आप भी एक्टर जैसी स्किन पाने चाहते हैं, तो इसी का राज आपको बताएंगे.

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. जो ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने चार्मिंग लुक से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. एक्टर 55 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी उनकी स्किन हर वक्त ग्लो करती है. फैंस इसका सीक्रेट जानने के लिए हर वक्त बेकरार रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में ये राज खोला कि आखिर वो कैसे जवां और फिट रहते हैं.
क्या है आर माधवन की ग्लोइंग स्किन का राज
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर माधवन ने अपनी स्किन शेयर करते हुए बताया था कि, वो इसके लिए हमेशा नेचुरल चीजों का यूज करते हैं. वो फेस को टाइट और ग्लोइंग रखने के लिए हर दिन धूप लेते हैं. वो घर का ही बना खाना खाते हैं. इसके अलावा ऑयल से फेस पर मसाज भी करते हैं.
View this post on Instagram
हर संडे तिल के तेल से नहाते हैं एक्टर
आर माधवन ने बताया कि, वो हर रविवार तिल के तेल (Sesame Oil) से नहाते हैं. इसके अलावा वो अपनी बॉडी और बालों पर नारियल तेल भी लगाते हैं. जिससे बालों की जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. इस नुस्खे से उनके बाल अभी तक घने और हेल्दी हैं.
हर दिन धूप लेते हैं आर माधवन
माधवन ने आगे कहा कि, स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह वो हर सुबह गोल्फ खेलते हुए धूप लेना पसंद करते हैं. आजतक उन्होंने कोई ट्रीटमेंट या फीलर्स भी नहीं करवाए हैं. हां एक्टर ने कभी कभी फेशियल जरूर करवाया है. वो हमेशा अपने फेस पर नारियल तेल लगाते हैं. इसके अलावा खूब नारियल पानी भी पीते हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आए हैं आर माधवन
आर माधवन एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ हालिया रिलीज फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद भी की है. ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















