Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, दो दिन में ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने निकाला आधा बजट
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2: द रूल को लेकर रिलीज से पहले ही काफी क्रेज था. अब पर्दे पर आने के बाद भी पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन कर रही है.

Pushpa 2 Box Office Collection Day2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही काफी क्रेज था. अब पर्दे पर आने के बाद भी 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस में गजब का दीवानापन देखा जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन कर रही है और दो दिन में ही आधा बजट निकाल चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी. इससे पहले फिल्म पेड प्रिव्यू में ही 10.65 करोड़ रुपए कमा चुकी थी. वहीं अब दूसरे दिन भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90.1 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
दो दिन में फिल्म ने निकाला आधा बजट
'पुष्पा 2: द रूल' ने महज दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ 265 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने अपना आधा से ज्यादा बजट वसूल लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिल अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 500 करोड़ रुपए की लागत से बनी है.
इन फिल्मों को दी करारी मात
'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने दो दिनों में ही कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अपने शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है. इस लिस्ट में अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन', कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और शिवकर्तिकेय की फिल्म 'अमरन' शामिल है. दिवाली पर रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 247.72 करोड़, 'भूल भुलैया 3' ने 259.74 करोड़ और 'अमरन' ने कुल 252.09 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
'पुष्पा 2: द रूल' की स्टार कास्ट
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. वहीं फहद फासिल का विलेन अवतार दर्शकों का दिल जीत रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























