Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: तीसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर फिर बढ़ा 'पुष्पा 2' का दबदबा, खूब हुई कमाई, देखें कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने तीसरे शनिवार बंपर कमाई की है. हालांकि फिल्म 17वें दिन भी फिल्म 'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: 'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. तीसरे हफ्ते तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटने लगा था लेकिन अब तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई फिर बढ़ गई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे हफ्ते फिल्म का कुल कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपए रहा. तीसरे गुरुवार (15वें दिन) को फिल्म ने 17.65 करोड़ रुपए और 16वें दिन 14.3 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 17वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई बढ़ गई है और फिल्म 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' ने 17 दिनों में कुल 1029.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 17वें दिन भी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. प्रभास की ये फिल्म 2017 में पर्दे पर आई थी और इसने भारत में 1030.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ते ही 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है.
वर्ल्डवाइड पार किया 1500 करोड़ का आंकड़ा
बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' 1500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये सबसे तेड फिल्म बन गई है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























