कार एक्सीडेंट में खो दिया था पहला प्यार, प्रीति जिंटा ने बताई दिलदहला देने वाली कहानी, याद कर आज भी रो पड़ती हैं एक्ट्रेस
Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल दहला देने वाली खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना पहला प्यार कार एक्सीडेंट में खो दिया था.

Preity Zinta First Love Died in Car Crash: प्रीति जिंटा बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. हालांकि काफी समय से वे बड़े पर्दे से दूर है लेकिन आईपीएल मैच और अपनी खूबसूरती की वजह से एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन सबके बीच प्रीति ने हाल ही में एक सवाल-जवाब सेशन में अपने पहले प्यार को लेकर दिलदहला देने वाला खुलासा किया है.
प्रीति जिंटा ने कार एक्सीडेंट में खो दिया था अपना पहला प्यार
दरअसल मंगलवार को प्रीति ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ एक सवाल-जवाब सेशन रखा था. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिन्दूर तक पर अपना रिएक्शन दिया. इसी बीच एक फैन ने प्रीति से उनकी और शाहरुऱ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल हो ना हो को लेकर बात की. फैन ने लिखा, "प्रीति जिंटा मैडम जब भी मैं कल हो ना हो देखता हूं मैं बच्चों की तरह रोता हूं. आपने नैना कैथरीन कपूर को बिल्कुल सही तरीके से निभाया है. साथ ही एक सबक भी सीखा कि प्यार का मतलब कभी-कभी खुद को छोड़ देना होता है, जब आप 20 साल की शूटिंग के बाद कल हो ना हो देखते हैं, तो क्या आप हमारी तरह रोते हैं? "
इसके जवाब में, प्रीति ने अपने "पहले प्यार को कार दुर्घटना में खोने" के बारे में बात की, एक्ट्रेस ने कहा, "हाँ, जब मैं इसे देखती हूं तो रोती हूँ और जब हम इसे फिल्मा रहे थे तब भी मैं रोई थी! मेरा पहला प्यार एक कार दुर्घटना में मर गया, इसलिए ये फिल्म हमेशा अलग तरह से हिट करती है, फन फैक्ट – ज्यादातर सीन्स में सभी कलाकार नेचुरली रोए थे.. और अमन की मौत के सीन में सभी कैमरे के सामने और पीछे भी रो रहे थे!",
@realpreityzinta ma’am every time I watch Kal Ho Na Ho, I cry like a kid. You absolutely Nailed Naina Catherine Kapur. Learnt a lesson as well that is Love sometimes means letting go.
— 𝐏𝐁𝐊𝐒 𝐅𝐚𝐧𝐚𝐭𝐢𝐜 🦁 (@LionOfPBKS) May 13, 2025
When you watch Kal Ho Na Ho after 20 years of shoot, do you cry like us?#pzchat
कल हो ना हो का नहीं बनेगा सीक्वल
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित कल हो ना हो में सैफ अली खान ने भी अहम रोल प्ले किया था. कल हो ना हो को पिछले साल सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया था. क्योंकि फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला, इसलिए सीक्वल की संभावना के बारे में चर्चा थी. हालांकि, मुकेश छाबड़ा के साथ बातचीत में निखिल ने क्लियर किया कि फिल्म के लिए कोई सीक्वल नहीं बनाया जा रहा है और उन्होंने कहा कि कल हो ना हो 2 नहीं बनाई जानी चाहिए.
प्रीति जिंटा वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रीति राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाहौर 1947' के साथ इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















