प्रतीक बब्बर ने इस वजह से पापा राज बब्बर को अपनी शादी में नहीं किया था इनवाइट, 3 महीने बाद किया खुलासा
Prateik Babbar On Raj Babbar: प्रतीक बब्बर इसी साल 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी से शादी के बंधन में बंधे थे. प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को इनवाइट नहीं किया था. जिसका कारण उन्होंने बताया है.

Prateik Babbar On Raj Babbar: प्रतीक स्मिता पाटिल इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं. प्रतीक ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की है. प्रतीक और प्रिया ने सिंपल तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में कुछ खास लोग शामिल हुए थे. मगर प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को शादी में नहीं बुलाया था. अब प्रतीक ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पापा को क्यों नहीं बुलाया था और उन्हें अब अपने इस फैसले पर पछतावा भी है.
जूम को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को शादी में नहीं बुलाने के फैसले के बारे में बात की. प्रतीक और प्रिया 14 फरवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे.
इस वजह से शादी में नहीं बुलाया था
प्रतीक ने बताया कि उनकी शादी मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई थी. अपनी मां और सौतेली मां नादिरा बब्बर के बीच अतीत की चीजों को देखते हुए, उन्होंने अपनी मां के घर पर अपने पिता और परिवार को शामिल करना उचित नहीं समझा. प्रतीक ने कहा- मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में परेशानियां थीं, प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं और इस तरह की बातें अगर आप 38-40 साल पहले की निकालेंगे तो पता चलेंगी. मैं अपने पिता और उनके परिवार के साथ किसी दूसरे सेलिब्रेशन में कुछ करने के लिए तैयार था. मुझे लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उस घर में उनका और उनके परिवार का होना सही नहीं था. बिल्कुल, यह सही नहीं था. जो करना सही था, वह हमने किया और फिर अगर, जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, तो सब कुछ गलत हो गया है और यह बेहद कॉम्प्लिकेट है. लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. मैं अभी भी वैसा ही हूं.
प्रतीक ने कहा- यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था. यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था... मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं हो सके, उस घर में नहीं हो सके जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ा हो सकूं और एक सिंगल मां के रूप में जीवन जी सकें.
ये भी पढ़ें: 'उनकी बातों में बहुत नफरत है', मावरा होकेन के पीआर स्ट्रैटेजी वाले कमेंट पर Harshvardhan Rane ने दिया माकूल जवाब
Source: IOCL























