'उनकी बातों में बहुत नफरत है', मावरा होकेन के पीआर स्ट्रैटेजी वाले कमेंट पर Harshvardhan Rane ने दिया माकूल जवाब
Harshvardhan Rane Post: हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन के कमेंट पर रिप्लाई किया है. हर्षवर्धन ने कहा कि ये पर्सनल अटैक की कोशिश की गई है. उनकी बातों में बहुत नफरत थी.

Harshvardhan Rane Post: इंडिया और पाकिस्तान के तनाव के बीच एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों ने फिल्म सनम तेरी कसम में साथ काम किया था. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. हाल ही में खबरें थीं कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है. हालांकि, इंडिया और पाकिस्तान के तनाव के बीच हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन के साथ फिल्म के सीक्वल में काम करने से इंकार कर दिया था. दरअसल, मावरा ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण कहा था.
जब हर्षवर्धन ने मावरा के साथ काम करने से इंकार किया तो मावरा ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने इसे पीआर स्ट्रैटेजी बताया था. अब हर्षवर्धन ने इस पर रिएक्ट किया है.

हर्षवर्धन राणे ने कहा ये
हर्षवर्धन राणे ने लिखा, 'ये पर्सनल अटैक की कोशिश की तरह लग रहा था. सौभाग्य से, मैं ऐसे प्रयासों को नजरअंदाज कर सकता हूं-लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए बिल्कुल भी सहनशीलता है. एक भारतीय किसान अपनी फसल से खरपतवार को उखाड़ता है. इसे खरपतवार निकालना कहते हैं. किसान को इस काम के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं है. इसे कॉमन सेंस कहते हैं. मैंने बस पार्ट 2 से हटने का ऑफर किया. मैं उन लोगों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं जो मेरे देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हैं.'
'मावरा होकेन की बातों में नफरत'
आगे हर्षवर्धन राणे ने लिखा, 'उनकी बातों में बहुत नफरत थी और बहुत पर्सनल कमेंट थे. मैंने कभी भी उनका नाम नहीं लिया. एक महिला के तौर पर मैंने उनके सम्मान पर अटैक नहीं किया. मैंने ये दायरा बनाए रखा.'
ये भी पढ़ें- 'एक्टिंग छोड़ो, इडली बेचो', जब पहली फिल्म हिट होने के बाद भी इस एक्टर से कही गई थी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















