12 दिन में टूटी थी इस हसीना की शादी, पति ने हनीमून पर किया था सेक्सुअल अब्यूज, अब जी रहीं सिंगल लाइफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसने कई साल डेट करने के बाद बॉयफ्रेंड संग शादी की थी. फिर भी हनीमून पर पति ने मारपीट की. उसके बाद एक्ट्रेस ने केस दर्ज करवाया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 2020 में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद ही पूनम का तलाक भी हो गया. इसके पीछे की वजह ये है कि हनीमून के दौरान एक्ट्रेस के पति ने उनके संग मारपीट की थी. 2022 में पूनम पांडे को कंगना रनौत के शो लॉकअप में देखा गया था.
इस दौरान पूनम में अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे.एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया था कि उनका पति सैम बॉम्बे उन पर शक किया करता था.पूनम ने बताया कि वो अपने डॉग से प्यार करती थीं, तब भी उनके पति उन्हें पीटा करते थे.इतना ही नहीं बल्कि उन्हें फोन भी छूने तक की परमिशन नहीं थी.
पूनम ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप
पूनम ने ये भी बताया था कि सैम जिस कमरे में रहती थीं, उन्हें उसी कमरे में रहना पड़ता था और वो उन्हें बहुत प्रताड़ित करता था. रिपोर्ट्स के अनुसार सैम पर पूनम ने अननैचुरल तरीके से इंटीमेट होने का भी आरोप लगाया था. इतना ही नहीं बल्कि पूनम ने तो हनीमून के दौरान ही सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस किया था और उन्हें जेल में डलवा दिया था.
View this post on Instagram
12 दिन में टूटी थी शादी
उस दौरान काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. मालूम हो शादी से पहले सैम संग पूनम 3 साल तक रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, शादी के 12 दिन बाद ही रिश्ता टूट गया. फिलहाल, पूनम सिंगल हैं और अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. पूनम पांडे बेशक किसी फिल्म में नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.इंस्टाग्राम पर पूनम के 3.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: अनुपमा के इस वैम्प की होगी सलमान खान के बिग बॉस 19 में एंट्री? शो में दिखेगा सास-बहू ड्रामा!
Source: IOCL





















