एक्सप्लोरर
जयपुर साहित्य उत्सव में शशि थरूर और रिषी कपूर शिरकत करेंगे

नई दिल्ली: अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) के दसवें संस्करण में साहित्य, राजनीतिक और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी जिनमें इस साल के मैन बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी, नेता और लेखक शशि थरूर और दिग्गज एक्टर रिषी कपूर के नाम हैं. पांच दिन चलने वाले साहित्य के इस उत्सव की शुरूआत 19 जनवरी को होगी और जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में साहित्य की महफिल सजेगी. आयोजकों के मुताबिक ‘द सेलआउट’ के लिए बुकर पुरस्कार पाने वाले बीटी जेएलएफ में पहली बार आएंगे. उनके अलावा आयरिश फिल्मकार नील जॉर्डन और लेखिका अमृता पाटिल भी पहली बार समारोह में शिरकत करेंगी. एक्टर रिषी कपूर और एक्ट्रेस नंदना सेन की मौजूदगी भी खास होगी. थरूर अपनी नई किताब ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस: एंपायर इन इंडिया’ के साथ एक बार फिर से समारोह में शामिल होंगे. चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए नोमिनेट हुई ‘फ्लोरेंस फोस्टर जेंकिन्स’ के निर्देशक और ऑस्कर अवॉर्ड विनर स्टीफन्स फ्रेयर्स को सुनने का मौका भी इस बार लोगों को मिलेगा. ट्रांसलेशन के महत्व पर खास ध्यान देते हुए साहित्य समारोह में तमिल लेखिका वसंती की भी खास मौजूदगी रहेगी जिनकी रचनाओं का मलयालम, हिंदी, तेलुगू, कन्नड, अंग्रेजी एवं अन्य कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. समारोह का समापन 23 जनवरी को होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























