Parineeti Chopra की वजह से 'पुष्पा 2' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को मिली थी पहली ब्लॉकबस्टर, फिर चमक उठे सितारे, जानें कैसे
Parineeti Chopra on Animal Movie: क्या आपको मालूम है कि पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म परिणीति चोपड़ा की वजह से मिली, नहीं मालूम. तो जवाब यहां पढ़ लीजिए.

Parineeti Chopra on Animal Movie: साउथ के डायरेक्टर और बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में हालिया रिलीज 'पुष्पा 2' की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना रणविजय की पत्नी के किरदार में दिखी थीं.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि रश्मिका मंदाना को उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर किसकी वजह से मिली और क्या आपको मालूम है कि संदीप रेड्डी वांगा इस किरदार में किसे देखना चाहते थे?
असल में जब इस फिल्म में काम शुरू हुआ तो वांगा चमकीला एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को इस रोल में देखना चाहते थे. हालांकि, वो इस फिल्म का पार्ट नहीं बन पाईं. वो अपने शेड्यूल की वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. और फिल्म में रश्मिका को कास्ट कर लिया गया.
एनिमल रिलीज हुई तो 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और रश्मिका का फैन बेस भी बढ़ गया. हालांकि, इस बारे में परिणीति ने बताया है कि उन्हें फिल्म का हिस्सा न बन पाने का कोई पछतावा नहीं है.
View this post on Instagram
मुझे नहीं है एनिमल न कर पाने का अफसोस- परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने हाल में ही रजत शर्मा की आप की अदालत में सवालों के जवाब देते नजर आईं. उन्होंने रजत के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ''ईमानदारी से कहूं तो ऊपरवाले ने मेरे लिए कुछ और बेहतर सोचा था. मैं एनिमल का हिस्सा बनने वाली थी, लगभग सब ठीक चल रहा था लेकिन उसी टाइम मुझे चमकीला मिली.''
परिणीति ने आगे कहा, ''और मैंने उसे चुना. चमकीला की वजह से मुझे प्यार, सपोर्ट, पहचान, सम्मान और नॉमिनेशन मिला. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे एनिमल न कर पाने का कोई अफसोस नहीं हैं. मैं खुश हूं.''
चमकीला में हुई थी परिणीति चोपड़ा की तारीफ
चमकीला में परिणीति चोपड़ा ने फेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला बने दिलजीत दोसांझ की पत्नी अमरजोता का रोल निभाया था. अपने अलग गानों की वजह से फेमस हुए चमकीला और उनकी पत्नी की 8 मार्च 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का भरपूर प्यार मिला था. साथ ही, परिणीति चोपड़ा की नैचुरल एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने बॉलीवुड-साउथ ही नहीं, इन दो हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी किए ब्रेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























