एक्सप्लोरर
Pushpa 2 Breaks Box Office Records: 'पुष्पा 2' ने बॉलीवुड-साउथ ही नहीं, इन दो हॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी किए ब्रेक
Pushpa 2 Breaks Box Office Records: अल्लू अर्जुन ने आमिर खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर से लेकर प्रभास की सुपर-डुपर हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म ने इसे सिर्फ 4 दिनों में ही पार कर लिया है. अब फिल्म हर दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है साथ ही साथ बड़े स्टार्स के बनाए रिकॉर्ड तोड़ती भी जा रही है. यहां उन फिल्मों की पूरी लिस्ट मौजूद है जिनके रिकॉर्ड पुष्पा 2 ने 4 दिनों में तोड़ डाले हैं.
1/7

पुष्पा 2 ने सिर्फ 4 दिनों में ही सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पिछले तीन दिनों में लियो, पीके, संजू और जेलर जैसे फिल्मों की लाइफटाइम इनकम से ज्यादा कमाई कर ली थी. चौथे दिन तो पुष्पा 2 ने जिन फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया वो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर मानी जाती हैं. इस लिस्ट में दो हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं.
2/7

अवतार द वे ऑफ वॉटर: जेम्स कैमरून की फिल्म ने इंडिया में साल 2022 में 391.4 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म का भी रिकॉर्ड टूट चुका है.
3/7

अवेंजर्स एंड गेम: साल 2019 में मार्वल की इस फिल्म ने इंडिया में 373.05 करोड़ कमाए थे, जो अब पुष्पा 2 से पीछे हो चुकी है.
4/7

दंगल: आमिर खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 2016 में आई थी, जिसने सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया में 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म भी पुष्पा 2 से पीछे हो चुकी है.
5/7

सालार सीजफायर पार्ट 1: साल 2023 में आई प्रभास की इस फिल्म ने 406.45 करोड़ रुपये कमाए थे. पुष्पा 2 ने इसका लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है.
6/7

2.0- रजनीकांत-अक्षय कुमार की इस फिल्म ने साल 2018 में 407.05 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका रिकॉर्ड भी चौथे दिन टूट गया है.
7/7

बाहुबली: प्रभास और एसएस राजामौली की फिल्म ने साल 2015 में यानी 9 साल पहले 421 करोड़ रुपये कमाए थे. अब इसका लाइफटाइम कलेक्शन भी पुष्पा 2 ने पीछे कर दिया है.
Published at : 08 Dec 2024 06:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट

























