Paresh Rawal Birthday: जेबखर्च के लिए गर्लफ्रेंड से पैसे लेते थे परेश रावल, 3 दिन में ही छोड़ दी थी बैंक की नौकरी
Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल 68 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में आइए हम आपको एक्टर से जुडी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता परेश रावल 68 साल के होने जा रहे हैं. परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. परेश ने बॉलीवुड फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. करियर के शुरुआती दौर में वे निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते थे. वहीं आगे जाकर उन्होंने कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे परेश रावल ने फ़िल्मी दुनिया से लेकर सियासी पिच तक पर खुद को साबित किया है. आज फिल्मी दुनिया में उनका अच्छा खासा नाम है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से पैसे उधार लेने पड़ते थे. इतना ही नहीं परेश रावल ने तीन दिन बैंक में भी काम किया था.
गर्लफ्रेंड से लेने पड़ते थे पैसे
240 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके परेश रावल ने मशहूर एक्टर अनुपम खेर के शो पर खुलास किया था कि वे अपनी गर्लफ्रेंड से पैसे लिया करते थे. परेश ने कहा था कि हमारे घर परिवार में पॉकेट मनी का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था. ऐसे में अपने गुजारे के लिए परेश बैंक में नौकरी करने लगे.
परेश ने बताया था कि उन्हें डेढ़ महीने के लिए बैंक में नौकरी मिली थी लेकिन उन्होंने तीन दिन के बाद ही नौकरी छोड़ दी थी. ऐसे में उनके लिए सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा था. तब उनकी मदद उनकी गर्लफ्रेंड संपत स्वरुप करती थी. संपत परेश को पैसे दिया करती थी. बता दें कि संपत एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इतना ही नहीं संपत ने साल 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था.
संपत स्वरुप से ही की शादी
View this post on Instagram
बुरे दौर में साथ देने वाली संपत स्वरुप को ही परेश रावल ने हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया था. संपत और परेश ने साल 1987 में शादी रचा ली थी. शादी के बाद दोनों दो बेटों आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल के माता-पिता बने.
मां के कोमा में रहने पर उठाया था बड़ा कदम
एक इंटरव्यू में परेश ने उन दिनों को भी याद किया था जब उनकी मां कोमा में चली गई थी. यह समय अभिनेता के लिए बेहद कठिन रहा. परेश ने बताया था कि, एक दिन मां गिर गई थीं और इसके बाद कोमा में चली गई थी. उनकी मां जिस डॉक्टर की निगरानी में थी वो उनके करीबी दोस्त भी थे.
View this post on Instagram
परेश की मां की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. तब डॉक्टर ने परेश से कहा कि सर्जरी करने से भी उनकी मां की तबीयत में कोई सुधार नहीं होगा. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि समझदारी इसी में होगी कि प्लग हटा दिया जाए. हालांकि तब परेश की मां को हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया.
'फिर हेरा फेरी' पर बोले थे परेश- मैंने पाप कर दिया है
परेश ने अपने लंबे और सफल करियर में कई यादगार किरदार निभाए. हालांकि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी संग फिल्म 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में निभाया गया उनका बाबू भैया का किरदार आइकॉनिक है. हालांकि, अपने इस किरदार पर बात करते हुए एक बार एक्टर ने कहा था कि मैंने पाप कर दिया है.
View this post on Instagram
परेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ''अति आत्मविश्वास की भावना थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था. सुनील शेट्टी 'अन्ना' ईमानदार थे और उन्होंने श्याम की विरासत को अद्भुत तरीके से आगे बढ़ाया. हेरा फेरी जैसे पात्र और आधार हमारे पास बहुत कम आते हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि, ''हमें इसके आसपास बहुत लगन से काम करना चाहिए और इससे बहुत नजाकत के साथ व्यवहार करना चाहिए. इसे अशुद्ध नहीं बनाना चाहिए. मुझे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब मैं ऐसा कर रहा था." फिर हेरा फेरी के लिए डबिंग. मुझे समझ में आया कि मैंने पाप कर दिया है, बहुत ही गंदा पाप कर दिया है. (मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है. लेकिन स्थिति ऐसी थी). ऐसा कहने के बाद, हमें इतना अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए था.''
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं श्रीदेवी, चाहती थीं बेटी शादी करके हो जाए सेटल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















