Paresh Rawal Net Worth: 3 दिन में छोड़ दी थी बैंक की जॉब, गर्लफ्रेंड से लिए पैसे, आज करोड़ों के मालिक हैं परेश रावल
Paresh Rawal Net Worth: परेश रावल 30 मई को बर्थडे सेलब्रेट करेंगे. परेश रावल ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई. आइए नजर डालते हैं एक्टर की जर्नी पर.

Paresh Rawal Net Worth: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने अपनी एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग से फैंस के बीच खास जगह बनाई. परेश जो भी रोल करते हैं उसमें पूरी तरह उतर जाते हैं. परेश ने 240 से ज्यादा फिल्में की हैं और उन्हें पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. परेश रावल आज इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन उनकी स्टारडम की ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है.
परेश रावल का जन्म 30 मई को 1955 में हुआ था. वो गुजराती फैमिली से आते हैं. मुंबई में उनकी परवरिश हुई.
परेश रावल ने बैंक में की जॉब
अनुपम खेर के शो में परेश ने बताया ता कि उनकी फैमिली में पॉकेट मनी वाला सिस्टम नहीं था. उन्होंने शुरू में बैंक में जॉब करने का सोचा था. उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी मिल गई थी. लेकिन परेश ने ये नौकरी 3 दिन में ही छोड़ दी थी. वो उस वर्कप्लेस में खुद को फिट नहीं कर पाए थे. इसके बाद सर्वाइव करने के लिए वो उस वक्त जो उनकी गर्लफ्रेंड थीं स्वरूप संपत (अब पत्नी) से पैसे लते थे. परेश और स्वरूप ने 1987 में शादी कर ली थी. वो दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
View this post on Instagram
परेश रावल की नेट वर्थ
आज परेश रावल लैविश जिंदगी जी रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश 198 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं. वो एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, थिएटर प्रोडेक्शन, टीवी शोज और रियल स्टेट से भी कमाते हैं. खबरें हैं कि परेश रावल एक महीने में 1 करोड़ हर महीने कमाते हैं. परेश का जुहू में 35 करोड़ का सी-फेसिंग घर भी है.
फिलहाल परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 की वजह से चर्चा में हैं. हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने एग्जिट कर दी है. उनकी एग्जिट से फिल्म की कास्ट और फैंस सभी शॉक्ड हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























