Param Sundari Advance Booking Day 1: 'परम सुंदरी' की धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग, 24 घंटे में बिक गए इतने टिकट
Param Sundari Advance Booking Day 1 Collection: परम सुंदरी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. उससे पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जानते हैं इसी प्री टिकट सेल रिपोर्ट कैसी है?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं. इन सबके बीच परम सुंदरी’ की कल से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने प्री टिकट सेल में अब तक कितनी कमाई कर ली है.
‘परम सुंदरी’ की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर ने भी लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित किया गया है. ‘परम सुंदरी’ ने अपने टीज़र/ट्रेलर और गानों के ज़रिए अच्छा खासा बज क्रिएट कर दिया है. 29 अगस्त को रिलीज़ होने वाली परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हो गई थी और इ सका शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा रहा है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अगस्त की रात 11 बजे तक, "परम सुंदरी" ने अपने पहले दिन ही टॉप थ्री नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 12 हजार से ज़्यादा टिकट बेच दिए थे. ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है. शुक्रवार से फिल्म के स्पीड पकड़ने की उम्मीद है और इसकी एडवांस बुकिंग लगभग 40 हजार तक पहुंचने का अनुमान है.
फिल्म कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है और पहले दिन इसकी कुल कमाई 7-8 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. चूंकि फिल्म की कहानी अलग-अलग राज्यों के दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अनएक्सपेक्टेड परिस्थितियों में एक-दूसरे से मिलते हैं, इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म बड़े ऑडियंस बेस को अट्रैक्ट करेगी.
View this post on Instagram
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगी सक्सेस
हालांकि इंडस्ट्री एक्स्पर्ट का कहना है कि फिल्म की लॉन्ग टाइम सक्सेस काफी हद तक पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और शुरुआती दर्शकों के रिस्पॉन्स पर निर्भर करेगी. वैसे इस वीकेंड रिलीज़ हुई अन्य प्रमुख फिल्मों से कम कम्प्टीशन के साथ, मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी छा सकती है. दिलचस्प बात ये है कि मैडॉक फिल्म स्टूडियो सरप्राइजिंग बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है जो शुरुआत में तो मामूली होती हैं, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ वे बॉक्स ऑफिस लूट लेती हैं.
स्त्री 2 और छावा जैसी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ, मैडॉक ने दमदार कंटेंट-बेस्ड एंटरटेनिंग फ़िल्मों के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की है. आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि परम सुंदरी हिट का सिलसिला बरकरार रख पाती है या नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















