पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर
Pankaj Tripathi: बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी की बहन और जीजा सड़क हादसे के शिकार हुए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक्टर के जीजा मुन्ना तिवारी की मौत हो गई है.

Actor Pankaj Tripathi: बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी की बहन और जीजा सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिसमें पंकज के बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का निधन हो गया है. जबकि उनकी बहन सरिता तिवारी की हालत गंभीर है.
घटना शनिवार, 20 अप्रैल को तब हुई जब दोनों बिहार के गोपालगंज के कमालपुर से निरसा आ रहे थे. हादसे के बाद दोनों को आनन-फानन में SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़
धनबाद के अस्पताल में सहकर्मी और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि पंकज के बहनोई राजेश तिवारी अपनी पत्नी सरिता तिवारी के साथ बिहार के गोपालगंज के कमालपुर गांव से चितरंजन जा रहे थे. राजेश तिवारी खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे. धनबाद से बंगाल जाने वाले एनएच 19 निरसा बाजार में उनकी कार करीब तीन फुट के डिवाइडर से जा टकराई.
बहनोई की सड़क हादसे में मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि कार जिस डिवाइडर से टकराई वो कार के बोनट को चीरते हुए ड्राइविंग सीट से पीछे की सीट तक पहुंच गया. हादसे में दोनों के गंभीर रूप से जख्मी होने पर SNMMCH अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही पंकज के जीजा ने दम तोड़ दिया. वहीं उनकी बहन सरिता का इलाज अभी भी चल रहा है. हादसे के बाद से अस्पताल में उनके जानने वालों की भीड़ लगी हुई है.
चिराग पासवान ने जताया शोक
वहीं इस घटना पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे मित्र और अभिनेता भाई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की भीषण सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें.'
मेरे मित्र और अभिनेता भाई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की भीषण सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें।@TripathiiPankaj
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 20, 2024
मुन्ना तिवारी के सहकर्मी ने बताया कि राजेश तिवारी चितरंजन में रेल में कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी रेलवे की जीएम ऑफिस में थी. वह छुट्टी पर अपने घर गोपालगंज गए थे. गोपालगंज से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. उनके रिश्तेदार के द्वारा घटना की जानकारी बॉलीवुड के कलाकार पंकज त्रिपाठी को भी दी गई. इसके साथ अन्य परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता...' के 'अरमान' इस शख्स को मानते हैं अपना बिग सपोर्टर, बोले- 'उसने मुझ पर भरोसा दिखाया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















