बॉलीवुड में बैन होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ये क्या कह दिया, खुद उनके फैन्स ही कर रहे हैं ट्रोल
Mahira Khan Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर बॉलीवुड पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बैन होने को लेकर जानिए क्या कहा....

Mahira Khan On Bollywood Ban: जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सभी एक्टर्स को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था. जिसपर अब शाहरुख खान संग फिल्म ‘रईस’ में काम करने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान ने अब चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इसपर एक चौंकाने वाला बयान दिया. जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
हमें अपनी इंडस्ट्री पर ध्यान देना है - माहिरा खान
माहिरा खान हाल ही में अपनी नई फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थी. इस प्रीमियर में के दौरान पत्रकारों ने उनसे बॉलीवुड में बैन होने पर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ''मुझे ऐसे लगता है कि हमे अपनी ही ओर ध्यान लगाने की जरूरत है. हमें खुद अपनी अपनी इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है.’
View this post on Instagram
अभी हम सब इमोशनल हैं - माहिरा खान
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘मैं उनको लोगों में से हूं जो कि बायकॉट और बैन वाली बातों पर विश्वास नहीं करती हूं. ये मैं मोटे तौर कह रही हूं. लेकिन अभी जैसी फिल्म स्थिति है इसको लेकर हम सभी काफी इमोशनल हैं.’
अपने बयान की वजह से ट्रोल हो रही हैं माहिरा खान
माहिरा खान ने बॉलीवुड में बैन पर ऐसी बात कह दी है जिससे उनके फैंस भी खुश नहीं हैं. फैंस को लगता है कि माहिरा ने डिप्लोटमैटिक होकर गोल मटोल जवाब दिया है और वो अब भी इंडिया में काम करने की संभावनाओं को देखती हैं.
शाहरुख के साथ काम करके खुश थीं माहिरा
बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों की फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद भी की थी. इसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि, जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई तो वो बहुत ही ज्यादा खुश हुईं थीं. लेकिन अब भारत के खिलाफ बयान देने की वजह से माहिरा फैंस के निशान पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. बता दें कि माहिरा का नाम पाकिस्तानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























