एक्सप्लोरर
Box Office Day 3: 'पद्मावत' की धमाकेदार कमाई जारी, ओवरसीज में कमाए इतने करोड़
संजय लीला भंसाली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आए दिन सफलता की एक नई कहानी लिख रही है. फिल्म की धमाकेदार कमाई लगातार जारी है.

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आए दिन सफलता की एक नई कहानी लिख रही है. फिल्म की धमाकेदार कमाई लगातार जारी है. फिल्म का कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने का ये सिलसिला अभी थमा नहीं है. फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑ़फिस पर 56 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म विदेशी बाजार में भी फिल्म लगातारा कमाई कर रही है. फिल्म ने आस्ट्रेलिया में अब तक कुल 7.04 करोड़ की कमाई कर ली है . वहीं, यूके में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है फिल्म ने तीन दिन में करीब 4.82 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म की सफलता से खुश हैं दीपिका फिल्म के निर्माताओं - भंसाली प्रोडक्शन और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स- के अनुसार, 'पद्मावत' ने बुधवार को पांच करोड़ रुपये का संग्रह किया, गुरुवार को पहले दिन फिल्म की कमाई 19 करोड़ रुपये रही और शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए. दीपिका ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं बता नहीं सकती कि कितना खुश और गौरवान्वित हूं. इतने प्यार के लिए शुक्रिया." 'जौहर' का सीन शूट करने के बाद रणवीर हो गए थे बेहोश, जानें 'पद्मावत' की शूटिंग के दिलचस्प किस्से रणवीर सिंह ने जताई खुशी जय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म में रणवीर सिंह के काम को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में मिले उनके काम के लिए रणवीर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे. रणवीर का कहना है कि दर्शकों से मिले इस प्यार की उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और अब जब मिला है तो ये बेहद खास फीलिंग है. 'पद्मावत' के इस सीन ने कर दिया था दीपिका पादुकोण को बेचैन मीडिया से मुखातिब हुए रणवीर ने कहा, 'मैं इस वक्त सातवें आसमान पर हूं. फिल्म को मिल दर्शकों के इतने प्यार से मैं और हमारी पूरी टीम बेहद खुश है. इस फिल्म ने काफी कुछ सहा है और बहुत मुश्किलों के बाद ये यहां तक पहुंची है तो ऐसे में दर्शकों का प्यार मिलने से हम बेहद खुश हैं. खिलजी के किरदार ने बतौर एक्टर शारीरिक, दिमागी और भावनात्मक रूप से मैंने काफी कुछ इंवेस्ट किया है.' ये हैं 'पद्मावत' के Best Scene, हमेशा के लिए जेहन में रह जाएंगे फिल्म के ये सीन#Padmaavat is ROCKING in key international markets...
AUSTRALIA Thu A$ 363,973 Fri A$ 537,530 Sat A$ 462,288 Total: A$ 1,363,791 [₹ 7.04 cr]@Rentrak UK-IRELAND Thu £ 115,710 Fri £ 184,977 Sat £ 234,841 [some locations yet to be updated] Total: £ 535,528 [₹ 4.82 cr]@Rentrak — taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















