एक्सप्लोरर
उमंग कुमार ने दी संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जैसा कोई नहीं
उमंग कुमार ने को संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर 'बाबा इज बैक' कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की.

मुंबई : फिल्मकार उमंग कुमार का कहना है कि आगामी फिल्म 'भूमि' का निर्देशन करना सम्मान की बात है, जिसमें संजय दत्त हैं. उनका कहना है कि अभिनेता जैसा कोई नहीं है. उमंग ने को संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर 'बाबा इज बैक' कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की.
कुमार ने लिखा, "उनके जैसा कोई नहीं है. उनके जैसे लोग मुझे पसंद हैं. भूमि में उनका निर्देशन करना सम्मान की बात. बाबा की वापसी." Happy Birthday BABA. #BabaIsBack @BhoomiTheFilm #SandeepSingh #BhushanKumar @LegendStudios1 @TSeries @duttsanjay @aditiraohydari @Vanita_ok pic.twitter.com/WO4cy0GRcr
— Omung Kumar (@OmungKumar) July 29, 2017
भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय की बेटी की भूमिका में हैं. यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























