एक्सप्लोरर
VIDEO: 'दिलबर दिलबर' के बाद आया नोरा का 'कमरिया', देसी अंदाज में BOLD ठुमके लगाती आईं नजर
नोरा फतेही का गाना 'दिलबर दिलबर' अभी फैंस के दिलो-दिमाग से उतरा भी नहीं कि उनका एक और डांस नंबर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में नोरा का दिलकश अंदाज आपको मोह लेगा और उनका हर डांस मूव्स आपको उनका फैन बना देगा.

नई दिल्ली: नोरा फतेही का गाना 'दिलबर दिलबर' अभी फैंस के दिलो-दिमाग से उतरा भी नहीं कि उनका एक और डांस नंबर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में नोरा का दिलकश अंदाज आपको मोह लेगा और उनका हर डांस मूव्स आपको उनका फैन बना देगा. श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म 'स्त्री' में नोरा फतेही ये डांस नंबर करती नजर आ रही हैं. गाने का टाइटल 'कमरिया' रखा गया है. इस गाने को आस्था गिल, दिव्या कुमार और सचिन जिगर ने गाया है. सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. गाने में राजकुमार राव भी नोरा के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले फिल्म का गाना 'मिलेगी मिलेगी' रिलीज किया गया था.
'स्त्री' अपनी ही तरह की पहली हिंदी फिल्म है. जिसमें हॉरर और कॉमेडी का तड़का है. फिल्म की कहानी चंदेरी नाम की एक गांव की है जहां अचानक आदमी गायब होने शुरू हो जाते हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रपाठी , अपारशक्ति और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे. डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया है कि फिल्म की टीम दिन की शुरुआत नाच-गाने के साथ करती थी, जिससे फिल्म के कलाकारों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ा. कौशिक ने फिल्म की शूटिंग के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा, "मेरे मन में हमेशा से यह बात थी कि अगर मैं किसी दिन निर्देशन करूंगा तो दिन की शुरुआत 'थॉट ऑफ द डे' के बजाय 'सॉन्ग ऑफ द डे' के साथ होगी." उन्होंने कहा कि हर दिन के दृश्य के आधार पर हम शूटिंग शुरू करने से पहले 'सॉन्ग ऑफ द डे' तय करते थे और सभी उस पर नाचते-गाते थे. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























