Money Laundering Case: 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश हुईं Nora Fatehi, सामने आया ये वीडियो
Nora Fatehi At ED Office: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी वाले मामले में नोरा फतेही से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. आज एक बार फिर नोरा फतेही ईडी के सामने पेश हुई हैं.

Nora Fatehi At ED Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस दीवा फतेही आज दिल्ली में 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) के ऑफिस पहुंची हैं. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में एक्ट्रेस से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है. न्यूज एजेंसी AVI ने ईडी दफ्तर में जाते हुए नोरा फतेही का ये वीडियो शेयर किया है. बता दें कि, इस मामले में नोरा फतेही सरकारी गवाह बन चुकी हैं.
#WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
वीडियो में नोरा फतेही मल्टी कलर टॉप और ब्लू जींस पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है. एक्ट्रेस तेजी से दफ्तर के अंदर जाती दिख रही हैं.
वॉट्सऐप के जरिए सुकेश से जुड़ी थीं नोरा
पहले भी नोरा कई बार पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर जा चुकी हैं. पूछताछ में नोरा ने खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा के जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी. दरअसल, नोरा सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के फंक्शन में मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं. इस इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस न देकर बदले BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट दी थी. साथ ही एक्ट्रेस वॉट्सऐप के जरिए सुकेश से बातचीत करती थीं लेकिन बाद में बार-बार फोन करके परेशान करने के बाद नोरा ने सुकेश से अपने संपर्क खत्म कर दिए थे.
आखिर क्या है मनी लॉन्ड्रिंग मामला ?
पिछले दो सालों में सुकेश चंद्रशेखर नाम का एक ठग काफी चर्चा में रहा है. सुकेश बॉलीवुड हसीनाओं को महंगे तोहफे और लग्जरी सामना देता था. सुकेश के खिलाफ लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था.
नोरा के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, चाहत खन्ना और नेहा कपूर का नाम भी जुड़ चुका है. इतना ही नहीं सुकेश ने फिल्म इंडस्ट्री से और भी कई बड़ी एक्ट्रेस से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की थी. जैकलीन के साथ सुकेश चंद्रशेखर की प्राइवेट तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal के फैंस के लिए बुरी खबर, सीढ़ी से गिरने के बाद सिंगर को आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















