'मैं पर्दे के खिलाफ.... लेकिन नीतीश कुमार बिना शर्त माफी मांगें', हिजाब कंट्रोवर्सी पर जावेद अख्तर की दो टूक
Javed Akhtar Post: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के हिजाब खींचने को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ गई है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है. अब जावेद अख्तर ने भी पोस्ट किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर जगह आलोचना हो रही है. हिजाब मामले ने अब तूल पकड़ ली है और इस पर कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है.जायरा वसीम, राखी सावंत और सना खान के बाद जावेद अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिए कहा है.
भड़के जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि श्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है, वह सही है. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ। श्री नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.
Every one who knows me even in the most cursory manner knows how much I am against the traditional concept of Parda but it doesn’t mean that by any stretch of imagination I can accept what Mr Nitish Kumar has done to a Muslim lady doctor . I condemn it in very strong words . Mr…
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 18, 2025
बता दें जावेद अख्तर से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- किसी महिला की गरिमा और शालीनता कोई चीज नहीं है जिससे खेला जाए, खासकर सार्वजनिक मंच पर. एक मुस्लिम महिला होने के नाते किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी आसानी से खींचते देखना और वो भी मुस्कुराते हुए बहुत गुस्सा दिलाने वाला था. सत्ता किसी की सीमाएं तोड़ने की इजाजत नहीं देती. नीतीश कुमार को उस महिला से माफी मांगनी चाहिए.
A woman’s dignity and modesty are not props to toy with. Least of all on a public stage. As a Muslim woman, watching another woman’s niqab being pulled at so casually, accompanied by that nonchalant smile, was so infuriating.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) December 15, 2025
Power does not grant permission to violate…
सना खान ने शेयर किया वीडियो
सना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बिना नीतीश कुमार का नाम लिए गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा- 'कुछ दिन पहले हमारी एक हिजाबी बहन का हिजाब मतलब नकाब,जो उसका फेस कवर था. हमारे रिस्पेक्टेड पॉलिटिशियन जब उन्हें सर्टिफिकेट दे रहे थे तो पता नहीं क्या उन्हें अंदर ऐसी एक चीज उठी कि उन्हें उसकी शक्ल देखना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया और फिर उसके बाद उन्होंने सीधा उस नकाब को खींच दिया.ताज्जुब की बात ये है कि उनके पीछे जो लोग थे वे गधे की तरह हंस रहे थे. वीडियो देखकर मुझे लग रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाउं, मेरे अंदर उस चीज को देखकर इतना गुस्सा चढ़ा, जाहिर सी बात है कि किसी को भी गुस्सा आना चाहिए.'
View this post on Instagram
राखी सावंत ने भी माफी मांगने को कहा
राखी सावंत ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिए कहा था. उन्होंने वीडियो में कहा था- 'नीतीश जी, आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि इस्लाम में मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं लेकिन आपने उसे खींच दिया. अगम मैं सबके सामने आपकी धोती खींच दूं तो आपको कैसा लगेगा?'
View this post on Instagram
ये है पूरा मामला
यह मामला 1,000 से अधिक आयुष डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान का है. जहां पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब पहने मंच पर आई थीं. इस सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीतीश कुमार डॉक्टर का हिजाब खींच देते हैं. जिससे महिला डॉक्टर असहज महसूस करती है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये विवाद छिड़ गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















