ऋषि कपूर की मौत पत्नी Neetu Kapoor को लगता था ट्रोल्स से डर, कहा- मैं कांप जाया करती थी
Neetu Kapoor Work: नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की डेथ के बाद काम करने को लेकर रिएक्ट किया है. नीतू ने बताया कि उन्हें ट्रोल्स से काफी डर लगा था.
Neetu Kapoor Work: ऋषि कपूर की मौत के बाद कपूर परिवार काफी दुखी था. फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous lives of bollywood wives) के तीसरे सीजन में ऋषि-नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर कपूर सहनी इस बारे में बात करते हुए दिख रही हैं. रिद्धिमा को सपोर्ट करने के लिए इस बार नीतू और उनक भाई रणबीर कपूर भी शो में दिख रहे हैं.
जब मां-बेटी ऋषि कपूर की मौत के बारे में बात कर रही होती हैं तो नीतू कपूर बताती हैं कि कैसे दिग्गज एक्टर की मौत के बाद वो दोबारा काम करने से डर रही थीं. उन्हें लोगों की ट्रोलिंग का डर था, वो अक्सर इस ख्याल से कांप जाया करती थीं.
जब काम पर जाने लगी थीं नीतू
फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के एक एपिसोड में नीतू कहती हैं कि 2020 में ऋषि कपूर की मौत के बाद मैं काम पर जाने के लिए तैयार नहीं थी. उन्हें ट्रोल होने से डर लग रहा था. हालांकि, उनके बच्चे रणबीर और रिद्धिमा ने उन्हें पुश किया.
रिद्धिमा से बात करते हुए नीतू कहती हैं, ''पापा (ऋषि) के जाने के बाद मैं तैयार नहीं थी. तुम जानते ही हो ट्रोल्स कैसे होते हैं. लेकिन तुमने (रिद्धिमा-रणबीर) ने मुझे पुश किया. मैंने एक शो किया, फिर ऐ़ड किया. मैं उस वक्त जाने से पहले कांप जाया करती थी.
ब्रेक लिया, खुद पर ध्यान दिया
नीतू कपूर ने खुलासा किया कि इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया, खुद पर ध्यान दिया. वो कहती हैं कि अगर मैं घर रह जाती, कुछ नहीं करती तो मैं क्रेजी हो जाती. आज मैं काफी अच्छा महसूस करती हूं, पिछले साल तक मैं ऐसा फील नहीं कर पा रही थी. बता दें कि 2020 में 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का मुंबई में निधन हो गया था. उस वक्त कोरोना काल था और बड़ी मुश्किल से परिवार वाले उनके अंतिम संस्कार में पहुंच पाए थे. ऋषि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
ये भी पढ़ें- सनी लियोनी से गौरी खान तक ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, कृति-अनन्या के लुक ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें